कवर्धादुर्ग

पंडरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता स्काॅर्पियो वाहन व बड़ी मात्रा में गांजा कीमती 625000 -/ रूपये बरामद तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पंडरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
स्काॅर्पियो वाहन व बड़ी मात्रा में गांजा कीमती 625000 -/ रूपये बरामद
तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कवर्धा,पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेद सिंह के निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्षन में आगामी दीपावली पर्व में षांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देषित किया गया था कि अपने अपने थाना क्षेत्र से गुजरने वाले समस्त वाहन जो षहर में प्रवेष करते है या षहर से होकर गुजरते है। उन सभी वाहनों की बारिकी से चेकिंग कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे तथा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ या जुआं, सट्टा खेलते तथा गांजा या किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया गया था। इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.10.2019 को पंडरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मेन रोड पंडरिया रौहा हाफ नदी के पास तस्कर एक स्काॅर्पियो वाहन क्र. सीजी-09-जेएच-4195 में गांजा ले जा रहे है की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी पंडरिया उप निरीक्षक संदीप टण्डन के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र बेंताल एवं पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोककर चेक करने कहा गया जिस पर पंडरिया पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोकने पर वाहन में बैठे आरोपियों द्वारा वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिसे टीम द्वारा भागने से पहले ही दबोच लिया गया तथा तलाषी लेने पर वाहन के अंदर काले रंग के कंबल में ढंककर रखे 25 पैकेट 5-5 किलो प्रति पैकेट गांजा कुल 125 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 6,25,000/- रूपये बरामद किया जाकर तीनों आरोपियों परमेष्वर कुर्रे पिता पूनाराम कुर्रे उम्र 21 साल साकिन धनौरा थाना पिपरिया, राकेष कुमार टण्डन पिता मलिकराम उम्र 19 साल साकिन धनौरा थाना पिपरिया, वाहन चालन राजू भट्ट पिता गोविंद उम्र 30 साल साकिन मरपा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम को बारिकी से पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त गांजा कवर्धा से छत्तीसगढ़ के बार्डर तक पहुंचाने लोरमी कोटा मरवाही होते कोतमा जिला षहडोल मध्यप्रदेष ले जा रहे थे। जिनके पास से उपरोक्त गांजा एवं स्काॅर्पियो वाहन को जप्त कर अपराध क्रमांक-146/2019 धारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संदीप टण्डन, सउनि लक्ष्मीकांत षुक्ला, प्रधान आरक्षक बलदाऊ भट्ट, बलेष धुर्वे, आरक्षक ओमप्रकाष धुर्वे, प्रभाकर बंछोर, घनष्याम टेकाम, ईष्वर चन्द्रवंषी, ओमप्रकाष खाण्डेकर, जेठूराम साहू, हरी चन्द्राकर का विषेष योगदान रहा। इस कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेद सिंह द्वारा थाना पंडरिया टीम को बधाई दिये।

Related Articles

Back to top button