कवर्धादुर्ग

हरि विश्वकर्मा को मिला राज्य साहित्यिक सम्मान

हरि विश्वकर्मा को मिला राज्य साहित्यिक सम्मान
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
कवर्धा के वरिष्ठ साहित्यकार, श्री तुलसी मानस मित्र मण्डली के संचालक अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री हरि विश्वकर्मा का दिनाँक 14/9/2019,शनिवार को सालासर बालाजी धाम रायपुर मे आयोजित “दिनकर जयंती” समारोह एवम वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन मे राष्ट्रीय कवि संगम छत्तीसगढ़ प्रान्त इकाई के द्वारा शाल एवम प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि श्री हरि विश्वकर्मा अनेक मंचों पर कविता पाठ कर चुके हैं।

श्री विश्वकर्मा जी अच्छे भजन गायक हैं।वर्तमान में श्री तुलसी मानस मित्र मंडली का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं।आपने अनेक नाटकों का निर्देशन करके समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है।श्री विश्वकर्माजी के उल्लेखनीय साहित्यिक एवम सांस्कृतिक कार्यों के लिये हुये सम्मान के लिये राष्ट्रीय कवि संगम इकाई कवर्धा के संरक्षक श्री अनिल ठाकुर ,संयोजक श्री बृजकिशोर पांडेय,जिला अध्यक्ष श्री दिनेश ठाकुर, होमेश ठाकुर,कुंज बिहारी, खिलेश, रामकुमार, प्रमोद शुक्ला , अभिषेक राष्ट्रीय कवि संगम जिला कबीरधाम इकाई के समस्त सदस्यगण ,श्री तुलसी मानस मित्र मंडली के समस्त पदाधिकारियों , सदस्यों एवम कवर्धा के गणमान्य नागरिकों ने हार्दिक बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button