बलरामपुरबिलासपुर

अरपापार सरकण्डा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 59 के कई घरों में टेप नालों से आ रहा नाली का गंदा पानी

अरपापार सरकण्डा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 59 के कई घरों में टेप नालों से आ रहा नाली का गंदा पानी

वार्ड पार्षद और भाजपा नेता विजय ताम्रकार ने की शिकायत

(शशि कोन्हेर द्वारा)

बिलासपुर। यह खबर मुझे भारतीय जनता पार्टी के अरपापार के नेता और कई बार के पार्षद श्री विजय ताम्रकार द्वारा भेजी गई है। उनके मुताबिक वार्ड क्रमांक 59 में चांटीडीह गायत्री मंदिर क्षेत्र के कई घरों में टेप नलों से बहुत ही गंदा पानी आ रहा है।इस पानी को देखकर ऐसा लगता है कि मानो कहीं पर नाली के भीतर से आ रही पाइप लाइन टूट गई है।और वहीं से नाली का गंदा पानी पाइप लाइन में घुसकर लोगों के घरों में टेप नलों से आ रहा है। वार्ड के पार्षद ने इस मामले की शिकायत नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से कर दी है। बिलासपुर शहर में कई जगह पानी सप्लाई की पाइप लाइन गंदी नालियों के भीतर से होकर गुजरती है। बहुत जगह ऐसी पाइपलाइने सड़ने के कारण उनमें छोटे-छोटे छेद हो गए हैं। जिनसे नाली का पानी पाइप लाइन के भीतर चला जाता है। इस समस्या की जानकारी नगर निगम के जल प्रदाय विभाग के अधिकारियों को है। उसके लिए सड़ी गली पाइप लाइनों को बदलने और उन्हें नालियों से दूर रखने की योजना बननी चाहिए। लेकिन इसके पहले वार्ड क्रमांक 59 में जिस तरह नाली का पानी टेप नलों से कई लोगों के घरों में जा रहा है। वह बहुत ही गंभीर समस्या है। भीषण गर्मी के समय में ऐसे गंदे पानी की सप्लाई संक्रामक महामारी फैला सकती है। इससे बचने के लिए वार्ड क्रमांक 59 गायत्री मंदिर के टेप नलों से आ रहे गंदे पानी की समस्या को तत्काल दूर किया जाना चाहिएऊ

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button