कवर्धादुर्ग

मात्स्यिकी महाविद्यालय में बी.एफ.एस.सी. पाठ््यक्रम हेतु काऊंसिलिंग

मात्स्यिकी महाविद्यालय में बी.एफ.एस.सी. पाठ््यक्रम हेतु काऊंसिलिंग
कवर्धा मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा के बी.एफ.एस.सी. पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए काऊसिंलिग 29 एवं 30 अगस्त को रखा गया है। मात्स्यिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. के.के. चैधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अन्तर्गत संचालित मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा में बी.एफ.एस.सी. पाठ्यक्रम हेतु प्रथम काउंसिलिंग के लिये सीटों पर राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (नीट) 2019 की प्रावीण्यता के आधार पर काउंसिलिंग कर प्रवेश दिया जावेगा। नीट 2019 की प्रावीण्यता सूची के आधार पर छŸाीसगढ़ निवासी अभ्यर्थी जो उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक हो मात्स्यिकी महाविद्यालय नवीन परिसर मजगांव रोड सेवई कछार कवर्धा जिला-कबीरधाम में समस्त दस्तावेजो के साथ स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन करायें। पंजीकृत अभ्यर्थियों की प्रावीण्यता के आधार पर काऊंसिलिंग की जायेगी, जिसमें स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
काउंसलिंग 29 अगस्त को सबेरे 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक पंजीयन हेतु आवेदन पत्र की बिक्रर एवं जमा तथा नीट 2019 मेरीट में केवल छत्तीसगढ. निवासी सभी वर्ग-प्रवर्ग के एक से आठ लाख रैंक तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 30 अगस्त को सबेरे 11 बजे से प्रावीण्यता के आधार पर प्ंाजीकृत अभ्यर्थियों की काऊंसिलिंग की जावेगी। प्रवेशित अभ्यर्थियों को महाविद्यालयीन शुल्क उसी दिन जमा करना होगा। सीटों का विवरण, प्रमाण पत्रों के प्रारुप एवं अन्य समस्त जानकारी छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय की बेवसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू सीजीकेवी डाॅट एसी डाॅट इन पर उपलब्ध हैं। डाॅ. चैधरी ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार 100 सिटों के लिए काऊसिंलिग होगी, जिसमें शासन के नियमानुसार आरक्षण दिया जायेगा। मछुवारे वर्ग के लिए पाॅच सीट भी आरक्षित है। इसमें वे ही अभ्यार्थी भाग लेगें जिसके माता-पिता मछली पालन व्यवसय का कार्य करते है तथा मुछवारे जाति से आते है।
सहायक प्राध्यापक डाॅ. निरंजन सारंग एवं शैक्षणिक प्रभारी मात्स्यिकी महाविद्यालय ने बताया कि काऊसिंलिग की पूरी तैयारी कर ली गई है। काऊसिंलिग सुचारू रूप करवाने हेतु पाॅच समितियों का गठन किया जो अपने-अपने कार्य का निर्वाहन करेंगे। डाॅ. सारंग ने बताया कि काऊसिंलिग में आने वाले सभी छात्र-छात्रायें एवं ऊनके अभिभावकों के लिए मात्स्यिकी महाविद्यालय के बारे में जानकारी हेतु बस स्टैण्ड कवर्धा पर भी जानकारी प्राप्त करने के लिए वैनर एवं स्वागत स्टाॅल लगाया जायेगा। इस स्टाॅल पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले छात्र-छात्रायें एवं अभिभावक जानकारी प्राप्त कर महाविद्यालय पहुॅच सके है।

Related Articles

Back to top button