कवर्धादुर्ग

शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधियों ने बीईओ से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधियों ने बीईओ से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

*बोड़ला-* शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत के नेतृत्व में बोड़ला बीईओ एसएल पंद्रो से मुलाकात कर शिक्षाकर्मियों की संविलियन प्रक्रिया सहित विभिन्न स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान एबीईओ एसएस राजपूत व हरिकृष्ण नायक भी मौजूद थे।

शालेय शिक्षाकर्मी संघ बोड़ला के ब्लाक संगठन सचिव शरद वर्मा ने बताया कि शिक्षक पंचायत संवर्ग का जून माह का वेतन भुगतान, संविलियन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने, लंबित एरियर्स राशि, मेडिकल व अर्जित अवकाश अवधि का वेतन भुगतान आदि मुद्दों को लेकर बीईओ से चर्चा की गई। बीईओ ने बताया कि एरियर्स राशि के भुगतान हेतु सत्यापन नही हो पाया है। सत्यापन के लिए डीईओ आफिस से लेेेखा संपरीक्षण शाखा को अनुरोध पत्र भेजा जाएगा। सत्यापन होने के बाद एरियर्स राशि का भुगतान अविलंब किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक पंचायत संवर्ग का जून माह का वेतन भुगतान हेतु आबंटन ब्लाक में अभी नही आया है। आबंटन आने पर शिक्षाकर्मियों को शीघ्र वेतन भुगतान किया जाएगा। इसके बाद एलपीसी जारी किया जाएगा। मेडिकल व अर्जित अवकाश अवधि के वेतन भुगतान के संबंध में भी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि संविलियन प्रक्रिया के तहत संविलियन होने वाले शिक्षाकर्मियों का सर्विस बुक का संधारण पूर्ण हो चुका है। सर्विस बुक में नॉमिनी की जानकारी दर्ज करने का काम चल रहा है। शीघ्र पूरा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button