कवर्धादुर्ग

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आठ अगस्त को जिले के 3.53 लाख से अधिक बच्चों को दी जायेगी एल्बेंडाजॉल की खुराक

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आठ अगस्त को जिले के 3.53 लाख से अधिक बच्चों को दी जायेगी एल्बेंडाजॉल की खुराक

कवर्धा, । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आठ अगस्त को जिले के तीन लाख 53 हजार 85 बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक दी जायेगी। इनमें आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में दर्ज एक से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चें शामिल है। बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार, एनीमिया की रोकथाम से बौद्धिक विकास के उद्देश्य से 8 अगस्त को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूलां, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालय, तकनीकी संस्थानों के एक से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जायेगी एवं छूटे हुए बच्चों को 16 अगस्त को मॉप-अप दिवस को दवा सेवन कराया जायेगा। एल्बेंडाजॉल की खुराक एक से दो वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा दो से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली दी जायेगी। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के समन्वय से किया जायेगा। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने संबधित विभागों को समन्वय से कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिये है।

Related Articles

Back to top button