कवर्धादुर्ग

सूचना का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन पर जनसूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण आज मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के.राउत सहित राज्य सूचना आयोग के अनेक अधिकारी देंगे प्रशिक्षण

सूचना का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन पर जनसूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण आज
मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के.राउत सहित राज्य सूचना आयोग के अनेक अधिकारी देंगे प्रशिक्षण
कवर्धा। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी जनसूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को तीन अगस्त शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में सबेरे 10 बजे से शुरू होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य सूचना आयुक्त छत्तीसगढ़ श्री एम.के. राउत जिला एवं विकासखंड स्तर पर प्राप्त आवेदनों के निराकरण पर प्रशिक्षण देंगे। राज्य सूचना आयुक्त श्री अशोक कुमार अग्रवाल अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई के बारे में बतायेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं अधिनियम के क्रियान्वयन पर, लोकपाल (महात्मा गांधी नरेगा) श्री दौलत राम कश्यप सूचना का अधिकार पर फिल्म प्रदर्शन, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेश चन्द्र सूचना का अधिकार अधिनियम से संबंधित शंका एवं समाधान तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री एम.के.गुप्ता राज्य सूचना आयोग के प्रमुख सुझावों एवं प्रश्नोत्तर के बारे में बतायेंगे। जिला स्तरीय प्रशिक्षण में राज्य सूचना आयुक्त श्री मोहन लाल पवार, सचिव श्री संजय दीवान एवं उपसचिव श्री व्ही.के.आदिले भी उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button