कवर्धादुर्ग

आप ने जो कुपोषण मुक्त अभियान में स्कूली बच्चो को मध्यान भोजन के मेन्यू में अण्डा प्रदान कराने का निर्णय किया है और स्कूलो में बच्चो को परोसा भी जा रहा है !इसका हठ पूर्वक विरोध करते है !,,,विजय ध्रृतलहरे

कवर्धा, विजय ध्रृतलहरे ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे कहा कि माननीय शिक्षा मंत्री छ॰ ग॰ शासन रायपुर बहोत आदर के साथ आप ने छत्तीसगढ को कुपोषण मुक्त अभियान चलाने का निर्णय किया है !वह कार्य का जितना भी प्रशंसा किया जाये कम है !हम आप के कुपोषण मुक्त राज्य का पुरजोर समर्थन करते है ! और आप के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कुपोषण मुक्त अभियान में भागीदारी बनेगें आप को भरोषा दिलाते है ! 
लेकिन ,आप ने जो कुपोषण मुक्त अभियान में स्कूली बच्चो को मध्यान भोजन के मेन्यू में अण्डा प्रदान कराने का निर्णय किया है और स्कूलो में बच्चो को परोसा भी जा रहा है !इसका हठ पूर्वक विरोध करते है !साथ ही आप से आग्रह करते है मेन्यू से अंण्डा सिघ्र हटाने की कृपा करें ! अन्यथा हम पुरजोर विरोध करेगें ! आप को सुझाव भी देना चाहते है !अंण्डा से डाक्टरो केअनुसार वसा , प्रोटिन ,विटामिन ऐ प्राप्त होता है !

पर दूध, बदाम चना ,मुंगफली ,गुड,केला से भी वही प्रोटीन ,वसा,एवं विभिन्न विटामिन प्राप्त होते है !जबकी आगंनबाडी के बच्चो को रेडी टू ईट , दूध, चना, मुंगफल्ली ,गुड खिलाया जाता है !तो स्कूली बच्चो के मेन्यू में अण्डा के स्थान पर 5 दाना बदाम खिलाया जा सकता है ! जो एक अण्डा के भरपाई कर सकता है !
छत्तीसगढ का सौभाग्य है यहांं महान गुरु बाबाघासीदास जी का जन्म हुआ है !जिन्होने पुरा जीवन काल में समाज सुधार का कार्य किया और ऊनके समाज सुधार में प्रथम कार्य मांशाहार से मानव जाति को दूर रखना है ! और यह कार्य से करोडो अनुवाई प्रभावित है !और समाज के करोडो लोग मांसाहार से दूर है! और अंण्डा को भी समाज मांशाहार के रुप में मानती है! भले ही विज्ञान इसे कुछ भी कहे !और स्कूलो में अंण्डा खिलाने से समाज के धार्मिक भावना को चोट पहूंच रही है ! जिससे समाज के अनेक शाकाहारी लोगो को आहात पहूंचा है ! जिससे ऊनमाद की स्थिती पनप न जाये ?
इसलिऐ अण्डा वितरण का पुरजोर विरोध करते हूऐ हठ के साथ अनुरोध है स्कूल के मेन्यू से अंण्डा को हटाऐ !ऊनके स्थान पर और कोई शाकाहार खाद्य समाग्री प्रदान कराऐ !
जय सतनाम
भवदीय
विजयकुमार धृतलहरे
संरक्षक
सतनामी समाज
जिला कबीरधाम( छ॰ग॰ )

Related Articles

Back to top button