कवर्धादुर्ग

कबीरधाम जिले के पैरा एथलेटिक्स के गोल्ड पदक विजेता देवसिंह और छोटी मेहरा की हौसलों को मिली नई उड़ान,राष्ट्रीय खेल के लिए राह हुआ आसान

कबीरधाम जिले के पैरा एथलेटिक्स के गोल्ड पदक विजेता देवसिंह और छोटी मेहरा की हौसलों को मिली नई उड़ान,राष्ट्रीय खेल के लिए राह हुआ आसान

मुख्यमंत्री ने खेल समाग्री के लिए दी 25 हजार रूपए की मंजूरी

गोडल पदक विजेता देवसिंह ने कहा-मुख्यमंत्री की त्वरित फैसले से उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण समना पूरा हुआ

कवर्धा, 5 जुलाई 2019। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की त्वरित फैसले से छत्तीसगढ़ राज्य स्तर के पैरा एथलेटिक्स के गोल्ड पदक विजेता श्री देवसिंह और छोटी मेहरा के हौसलों को नई उड़ान मिल गई है। कबीरधाम जिले के ये दोनों खिलाड़ी देश के तमिलनाडू में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पूरी तैयारी से भाग ले सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इन दोनों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल की पूर्वाभ्यास के लिए भाला, गोला और चक्र जैसे आवश्यक समाग्री की खरीदी के लिए 25 हजार रूपए की मंजूरी दे दी है। स्वर्ण पदक खिलाड़ी श्री देवसिंह ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताते हुए कहा कि उनके त्वरित फैसले से मेरी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण सपना पूरा होने वाला है।
उल्लेखनीय है कि पैरा एथलेक्टिस के गोल्ड मैडल दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी कबीरधाम जिले के रहने वाले है।

श्री देवसिंह पिता टेकराम अहिरे ग्राम गोदवा और कुमारी छोटी कुमारी छोटी पिता निरपत मेहरा कवर्धा की है। दोनों का चयन राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स के लिए हुआ है। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने तथा खेल समाग्री क्रय करने में असमर्थ होने के कारण कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने मिलकर आर्थिक सहायता की मांग की थी। कलेक्टर ने होनहार खिलाड़ियों को स्वेच्छा अनुदान मद से राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय को प्रस्ताव भेजा था। मुख्यमंत्री मंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन की अनुशंसा के आधार पर महज एक सप्ताह के भीतर ही मंजूरी दे दी है। देवसिंह और छोटी ने इसी वर्ष विवेकानंद स्टेडियम में राज्य स्तरीय पैरा ओपंपिक के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोला, भाला और चक्र फेक में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं।

Related Articles

Back to top button