कवर्धादुर्ग

हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं के लिए शौचालय नहीं, जोगी कॉग्रेस ने किया आंदोलन

कवर्धा,पंडरिया विकासखंड के दामापुर बाजार में आज जोगी कॉग्रेस ने शौचालय के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया, दामापुर में स्थिति हायर सेकंडरी स्कूल लगभग सन 2003-2004 से संचालित हो रहा है, आस पास के 40 से 50 गाँवो के लिए यही एक मात्र हायर सेकंडरी स्कूल है, लगभग 1100 के आस पास छात्र छात्राएं यंहा शिक्षा ग्रहण करने आते हैँ, पूरी तरह से जर्जर हो चुके बिन टूटे फुटे दरवाजा खिड़की वाले इस स्कूल में छात्र पढ़ने मजबूर हैं,देश के अन्नदाताओं देश के

मजदूरों के बच्चों के लिए इस स्कूल को बनाया गया है,इन तमाम तरह के परेशानियों के रहते हुवे भी ये सबसे ताज्जुब कर देने वाली बात है की 400-500 छात्राओं के लिए यंहा आज तक शौचालय नहीं बनवाया गया, जोगी कॉग्रेस के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरज सिंह जी के अगुवाई एवं अश्वनी यदु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जनता कॉग्रेस के नेतृत्व में आज स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया गया, श्री धीरज सिंह जी ने कहा की केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार करोड़ो अरबों शौचालय बनवाने प्रेरित करने विज्ञापन में खर्च कर दी, घर-घर शौचालय जैसे योजनाओ की ढिंढोरा पीटती रहती है और यंहा हमारे बहन बेटी ऐसे स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है जंहा सुरक्षा तो कोशों दूर शौचालय ही नहीं है, पंडरिया ऐस.डी.एम. साहब को भी पूर्व में इस विषय को लेकर सूचित किया गया मगर दो माह बित जाने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया

कलेक्टर कवर्धा एवं शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियो से आग्रह करते हुवे श्री धीरज सिंह जी ने कहा की अगर एक सफ्ताह के भीतर शौचालय का निर्माण नहीं करवाया गया तो स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया जायेगा

और तब तक नहीं खोला जायेगा ज़ब तक शौचालय ना बन जाये, युवा जोगी कॉग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की बाउंड्री वाल नहीं होने की वजह से आसमाजिक तत्व स्कूल में दाखिल होकर छात्राओं से छेड़ छाडी करते हैँ इस लिए बाउंड्री वाल भी अत्यंत आवश्यक है, स्कूल के दरवाजे खिड़की जगह जगह से टूट चुके हैँ जिसका तत्काल निर्माण हो,कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया

जिसे शिक्षा विभाग के ब्लॉक ऑफिसर के द्वारा लिया गया व हफ्ते भर के अंदर शौचालय निर्माण की बात कही गई व बाकी मांगो को लेकर तत्काल सरकार के समक्ष रखने की बात कही,छात्र विंग के जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की छात्र छात्राओं के साथ किसी भी तरह से अन्याय बर्दास्त नहीं किया जायेगा, अगर ज्ञापन में दी गई मांगे तत्काल नहीं मानी गई तो जोगी कॉग्रेस के छात्र विंग के द्वारा मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से

युवा जनता कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह,युवा जनता कॉग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी यदु,छात्र विंग के जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी,जिला उपाध्यक्ष सुशील चंद्राकर,शिव गायकवाड़,इशाक खान,कामेश साहू, मन्नू साहू,किरण चंद्रवंशी,सुनील जोशी,शैलेश दिवाकर, सागर दिवाकर,अतुल राज, राजवीर भारती,डाकोर चंद्रवंशी,जित्तू चंद्रवंशी,अंगद पटेल,परमान्द साहु,तिलक साहु,विकास बघर्रा, बाराती साहु, दिलीप साहु, लीलागर चंद्रवंशी,शेरा चंद्रवंशी,किसन साहु, रामफल निषाद, राजा निषाद, अमित यदु, उत्तम साहु,नीलकंठ साहु,धनंजय साहु,हेमंत सिंगरौल,परमान्द राव,मनी राव, शिव बकस,मोहित मल्लाह, अंजोर दास,नरोत्तम खांडे,प्रशांत खांडे, प्रताप साहु एवं सभी कार्यकर्ता व पालक उपस्थित थे,

Related Articles

Back to top button