कवर्धादुर्ग

ऑनलाइन अपलोड डेटा ही मान्य, 29 मई तक स्क्रीनिंग मरीजो का डेटा अपलोड करें- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण

कलेक्टर ने गैर संचारी अभियान की प्रगति की समीक्षा की

कवर्धा, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज रविवार को
गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए जारी अभियान की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि गैर संचारीरोग जिसके तहत चिन्हाकित रोग जैसे मुँह का कैंसर,स्तन कैंसर, मधुमेह रोग, और हाई ब्लडप्रेशर से पीड़ित लोगों को सही समय मे जागरूक करना और उनका उपचार के बचाना विभाग का दायित्व है। कलेक्टर ने कहा कि गैर संचारी रोगों के मरीजो का चिन्हाकित करें और इस अभियान अंतर्गत आने वाले रोग से पीड़ित मरीजों का स्क्रीनिंग करे और उनका उपचार करें। कलेक्टर ने कहा इस

अभियान के तहत चिन्हाकित मरीजो डेटा तभी मान्य होगा जब विभाग द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड होगा। उन्होंने 29 मई तक अभी डेटा अपलोड करने के निर्देश दिए, साथ ही यह भी कहा कि अभियान की प्रगति की समीक्षा आगामी 30 मई को पुनः की जाएगी। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑनलाइन डेटा अपलोडिंग में जो भी तकनीकी दिक्कतें है उन्हें तत्काल दुरुस्त करें। बैठक में बताया गया कि इस अभियान के तहत लगभग 9 हजार महिला पुरुषों का चिन्हाकित किया गया है,जिनका स्वाथ्य परीक्षण किया जा रहा है।

वास्तविक मरीजो की जानकारी स्क्रीनिंग के बाद ही हो सकेगी। कलेक्टर ने गैर संचारी रोग अभियान की प्रगति ठीक नही होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पूरे अभियान की जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीएम, विकासखण्ड स्तर पर बीएमओ और बीपीएम को सतत मॉनिटरिंग करने के कड़े निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए 15 मई से 15 जून तक एक माह का जागरूकता चलाया जा रहा है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके गजभिए ने बताया कि गैर संचारी रोगों जैसे- उच्च या निम्न रक्तचाप,मधुमेह, तमाम प्रकार के कैंसर , मुख स्वास्थ्य , मोतियाबिंद, पक्षाघात आदि के कारणों , लक्षणों एवं बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत के तहत हेल्थवेलनेस

सेंटर पीएचसी पोड़ी, रेंगाखार, छीरपानी,दामापुर, कुंडा,दलदली,चिल्फी,उड़ियाकला एवं सब हेल्थ सेंटर राजा नवागांव, कुसुमघटा, समनापुर, खारा,मडमडा, भलपहरी, केसमर्दा, छुही, बाघामुडा, बघर्रा, बदना, कामठी, पंडरी पानी, कोडवगोदान, पलानसरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके गजभिये, डीपीएम सुश्री नीलू घृतलहरे, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी और सम्बंधित सब सेंटर के स्वास्थ्य अमले उपस्थित थे

Related Articles

364 Comments

  1. Congratulations on your incredible gift for writing! Your article is an engaging and enlightening read. Wishing you a New Year full of achievements and happiness!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button