कवर्धा

*लोहारा थाना के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण साव वर्दी के गुमान में हुए उद्दंड!* *जिला पुलिस प्रशासन की छवि को कर रहे हैं खराब*

*लोहारा थाना के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण साव वर्दी के गुमान में हुए उद्दंड!*

*जिला पुलिस प्रशासन की छवि को कर रहे हैं खराब*

कवर्धा,,सहसपुर लोहारा -: परित्राणाय साधुनाम् पुलिस इस स्लोगन पर कार्य करती है इसका अर्थ है ,सज्जन पुरुषों के कल्याण के लिए और दुष्कर्मियों के विनाश के लिए ,पर सहसपुर लोहारा थाना के नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण साव वर्दी के गुमान इस कदर कर गयें है साधुनाम् रुपी जनता को ये साहब अपने जुती समझने लगे हैं इस कदर इन्हें गुमान है वर्दी के आड़ में किसी को भी ये कुचल सकते हैं सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के जनता से इस कदर बिफरते है लिहाजा जनता एवं खास जनता इनके सामने कुछ भी नहीं है इसलिए साहब सीधे मुंह बात करना पसंद नहीं करते हैं जबकि वर्दीधारी जनता से मित्रवद अपने कर्तव्य पालन करते हुए ब्योहार कर अपने कार्य को पुरा करने का सुझाव आला अधिकारियों का निर्देश के साथ सुझाव भी रहता है पर यह नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर अपने आला अफसर के दिशा-निर्देश सुझाव को धता बताते हुए अपने ही वर्दी के गुमान में उद्दंड हो चलें है! कबीरधाम जिला पुलिस कप्तान इन जैसे कदाचरण करने वाले सब इंस्पेक्टर को त्वरित लाइन अटैच कर अपने बिगड़ते छवी को रोकने का कार्य करने होंगे अन्यथा छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रह मंत्री के घर में ही कानून के बने रक्षक भक्षक बन कर चाल चरित्र धुमिल करने चलें है जो जनता के बीच में एक अच्छा चरित्र नही होगी!

Related Articles

Back to top button