कवर्धा

नदी में नहाने गये दो छोटे-छोटे मासुम बच्चो की पानी में डुबने से हुई मौत। कड़ी मशक्कत के बाद दोनो मासूमों के शव को होमगार्ड गोताखोर के मदद से नदी के पानी से निकल गया बाहर।

नदी में नहाने गये दो छोटे-छोटे मासुम बच्चो की पानी में डुबने से हुई मौत।

कड़ी मशक्कत के बाद दोनो मासूमों के शव को होमगार्ड गोताखोर के मदद से नदी के पानी से निकल गया बाहर।

कवर्धा,,कबीरधाम जिले के थाना पांडातराई में प्रार्थी उत्तरा राम पिता बाबू लाल राय उम्र 52 साल ग्राम मोहगाँव थाना पांडातराई द्वारा आज दिनांक- 01.11.2023 को थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेंशन दर्ज कराया गया। इसके दोनो नाती आनंद राय पिता बिसेन राय उम्र 09 साल और अमन राय पिता बिसेन राय उम्र 11 साल ग्राम मोहगाँव नहाने के लिये फोक नदी मोहगाँव गये थे। जो नहाते समय नदी के पानी में डुब गये हैं बताया गया। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल में पुलिस टीम रवाना कर जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को घटना की सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा नदी के पानी में डुबे दोनो बच्चों की तलाश तत्काल करने निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी पांडातराई सुश्री अमृता पैकरा के कुशल नेतृत्व में जिला कबीरधाम से होमगार्ड के गोताखोर की टीम बुलाकर नदी के पानी में डुबे दोनो बच्चों की तलाश कराया गया। काफी मशक्कत के बाद दोनो मासूम बच्चो आनंद राय उम्र 09 साल और अमन राय उम्र 11 साल ग्राम मोहगांँव के शव को फोक नदी मोहगांँव से बरामद किया गया। जिसके पश्चात थाना पांडातराई में मर्ग क्रमांक 20/2023 एवं 21/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर विवेचना में लिया गया। शव पंचनामा पश्चात पी. एम. हेतु CHC पण्डरिया भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button