कवर्धादिल्ली

युवा कांग्रेस कबीरधाम राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में दिल्ली संसद घेराव करने पहुंची जंतर-मंतर.

प्रमुख भूमिका जिला अध्यक्ष कबीरधाम चंद्रभान कोसले,पार्षद सभापति राजकुमार अनंत,विधानसभा उपाध्यक्ष अजय बंजारे,विधानसभा महासचिव दशरू निषाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कवर्धा,, डी एन योगी कबीर क्रांति

युवा कांग्रेस कबीरधाम राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में दिल्ली संसद घेराव करने पहुंची जंतर-मंतर….

कवर्धा :- अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रभारी माननीय कृष्णा अल्लावरू जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीनिवास बी.वी.जी के आवाह्न पर दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित संसद घेराव कार्यक्रम में प्रदेश कैबिनेट मंत्री माननीय मो.अकबर जी,प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस माननीय आकाश शर्मा जी के नेतृत्व में “UNMUTE” लोकतंत्र की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली संसद घेराव करने पहुंचे।छत्तीसगढ़ प्रदेश से बड़ी संख्या में सैकड़ो कार्यकर्ताओ को आंदोलन के दौरान दिल्ली पुलिस ने किया गिरिफ्तार किया।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने कहा कि देश की आवाज,डरो मत के संदेश को देशभर में पहुंचाने वाले माननीय श्री राहुल गांधी जी की छवि खराब करने के लिए जनता का करोड़ों राशि पानी की तरह बहाई गई,रची गई साजिश Z+ सुरक्षा हटाना,विपक्ष के नेताओ पर ईडी,सीबीआई,इनकम टैक्स की जांच के माध्यम से देश में डर हिंसा,नफरत की राजनीति,सरकारी बगला खाली कराना,संसद की सदस्यता रद्द करना,संसद में बोलने नहीं देना,अडानी से रिश्ता क्या है का जवाब नही देना जैसे जनता के अहम मुद्दे महंगाई,बेरोजगारी,भुखमरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किए जाने वादा उसे पूरा नही करने पर मुद्दा उठाया जा रहा है।जिसका बदला लेने के लिए केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपना कर बदलापुर की राजनीति कर रही है।जो देश की राजनीति,संविधान,लोकतंत्र के लिए खतरा है।हम सबको इसे बचाने की जरूरत है।
प्रमुख भूमिका जिला अध्यक्ष कबीरधाम चंद्रभान कोसले,पार्षद सभापति राजकुमार अनंत,विधानसभा उपाध्यक्ष अजय बंजारे,विधानसभा महासचिव दशरू निषाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button