कवर्धा

,नर्मदा धाम जुनवानी में पंच कुंडी  रूद्र महायज्ञ और श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ आज दिनांक 7 जनवरी 2023 को परम पूज्य ब्रह्मचारी ज्योतिर्मय आनंद जी महाराज के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में तथा सुखी दास भोले बाबा महाराज के प्रतिनिधित्व में ब्राह्मणों के द्वारा वेदिका पूजन कलश पूजन एवं कलश यात्रा के साथ हुआ।

कवर्धा, डी एन योगी
कवर्धा,,नर्मदा धाम जुनवानी में पंच कुंडी  रूद्र महायज्ञ और श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ आज
दिनांक 7 जनवरी 2023 को परम पूज्य ब्रह्मचारी ज्योतिर्मय आनंद जी महाराज के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में तथा सुखी दास भोले बाबा महाराज के प्रतिनिधित्व में वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा वेदिका पूजन कलश पूजन एवं कलश यात्रा के साथ हुआ। इस पवित्र यज्ञ के लिए जुनवानी धाम के संत सुखी दास भोले बाबा ने कवर्धा के आसपास के सभी गांव में घूम कर भक्तजनों को जागृत एवं प्रेरित किया परम पूज्य ब्रह्मचारी ज्योतिर्मय आनंद जी ने क्षेत्रवासियों को गांव गांव जाकर यज्ञ हेतु दान एवं सेवा करने प्रेरित किया तथा आमंत्रित किया इसका परिणाम है की यज्ञ के प्रारंभ के दिवस में ही क्षेत्र की हजारों महिलाएं एवं बहने कलश यात्रा में सज धज कर सम्मिलित हुई तथा भक्तगण बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा में जुलूस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। ज्ञात हो कि संत सुखी दास जी महाराज इस स्थल पर विगत 17 वर्षों से अखंड ढूंढा एवं मां जगदंबा की अखंड ज्योत जलाकर साधना कर रहे हैं उनकी साधना का परिणाम है की सनातन वैदिक धर्म के सिरमौर परम पूज्य शंकराचार्य के परंपरा के संवाहक ब्रह्मचारी ज्योतिर्मय आनंद जी यहां आकर इस आश्रम को और प्रतिष्ठित एवं जागृत करने के लिए पंच कुंडी रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ संपन्न कर रहे हैं जहां प्रतिदिन भक्तों को यज्ञ कुंड में आहुति देने एवं श्रीमद भगवत कथा का श्रवण करने का परम सौभाग्य मिलेगा साथ ही साथ प्रतिदिन सभी भक्तों को भोजन भंडारे का लाभ भी हां प्राप्त होगा इसके लिए ब्रह्मचारी जी ने प्रथम दिवस से ही भक्तों को पृथक पृथक जवाबदारी देकर व्यवस्था एवं यज्ञ कार्य शुद्धता से संपन्न हो इसके लिए मार्गदर्शन दिया है सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन है कि आप अवश्य इस यज्ञ कार्य में सम्मिलित होकर अपना जीवन धन्य सफल बनाएं हर हर महादेव।

Related Articles

Back to top button