कवर्धा

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण : नवनिर्मित आवासों में गृहप्रवेश कार्यक्रम विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रारंभ

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण : नवनिर्मित आवासों में गृहप्रवेश कार्यक्रम विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रारंभ

कवर्धा। दीवाली से पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत नवनिर्मित आवासों में गृहप्रवेश कार्यक्रम जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रारंभ किया गया। इसी तारम्य में ग्राम पंचायत दुल्लापुर के ग्राम निवासी श्री विजय सत्यवंशी पिता श्री सुखचंद सत्यवंशी को वर्ष 2019-20 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसका आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो गया एवं नए निर्मित आवास में श्री सत्यवंशी एवं उनके परिवार को दीवाली से पूर्व 20 अक्टूबर को गृह प्रवेश पूजा अर्चना कर कराया गया। इस अवसर पर जिले, जनपद पंचायत में पदस्थ आवास समन्वयक, सहायक अभियंता, तकनीकी सहायक व ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित होकर हितग्राही को नवीन आवास गृह प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दिए।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत कवर्धा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-20 मे 7895 परिवारों को योजनांतर्गत आवास की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। योजना के तहत आवास निर्माण के लिए प्रति आवास 1.30 हजार रूपए हितग्राहियों को प्रदान की जाती है। योजना में पारदर्शिता के लिए हितग्राहियो के खातें में राशि हस्तांरण विभिन्न स्तर (नींव,प्लींथ,लिंटल,पूर्ण) एम.आई.एस.में जियो टेग के माध्यम से आनलाइन अपलोड करने के बाद चार किस्तों में दिया जाता है साथ ही अपने ही आवास निर्माण कार्य करने पर 95 दिवस का मजदूरी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रदाय किया जा रहा है। जनपद पंचायत कवर्धा में आज दिनांक तक 7680 आवास पूर्ण किया जा चुका है। शेष 215 आवासों का निर्माण प्रगति पर है। योजनांतर्गत पक्के आवास के निर्माण से ग्राम पंचायतों में सुन्दर व अच्छे आवास दिखाई दे रहे है, जो कि अपने आप में जिले की विकास को प्रदर्शित कर रही है।

Related Articles

Back to top button