कवर्धा

पारंपरिक खेलों से ग्रामीणों में हुआ नए उत्साह का संचार_ सीमा

पारंपरिक खेलों से ग्रामीणों में हुआ नए उत्साह का संचार_ सीमा
कवर्धा,,छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को तवज्जो देने ,ग्रामीणों में खेलों के प्रति जागरूकता लाने वह छुपी हुई प्रतिभा को उभारने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बहुत ही महत्व पूर्ण छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया है इसी के अंतर्गत ग्राम बरहट्टी में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत खो-खो ,कबड्डी, गिल्ली डंडा , रस्साखिंच, लगडी दौड़ व अन्य खेल काआयोजन किया गया
आयोजक की मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा आनंद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाएं जन भावनाओं के अनुकूल व छत्तीसगढ़ परंपरा रीति-रिवाजों के अनुसार है पारंपरिक खेलों से ग्रामीणों में एक नए उत्साह और एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है यही छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति व परम्परा को संरक्षित करने प्रणबद्घ है कार्यक्रम में की अध्यक्षता सरपंच राजकुमार धुर्वे द्वारा किया गया साथ ही उपसरपंच इद्रमन पटेल व पंच गण , ग्राम पंचायत सचिव चंद्रवंशी जी , प्राचार्य साहू जी सभी शिक्षक बर हट्टी,सेवई कछार, अमराउड़ी के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से किया गया है जिसके अध्यक्ष पवन बंजारे हैं

Related Articles

Back to top button