कवर्धा

छः दिवसीय जैव नियंत्रको का उत्पादन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

छः दिवसीय जैव नियंत्रको का उत्पादन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

कवर्धा, डी एन योगी

कवर्धा,,कृषि विज्ञान केन्द्र में 22 फरवरी से 3 मार्च 2022 तक 6 दिवसीय ग्रामीण युवाओं के लिए कौशल उन्नयन के तहत ‘‘जैव नियंत्रको का उत्पादन तकनीक‘‘ विषय पर प्रशिक्षण राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद एवं राष्ट्रीय कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समेती), छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कबीरधाम जिले के ग्राम जोराताल, बरपेलाटोला, बरबसपुर एवं डबराभाट के 28 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जैव नियंत्रको के उत्पादन तकनीक के अंतर्गत ट्राइकोडर्मा उत्पादन, स्यूडोमोनास उत्पादन तकनीक का जीवंत प्रदर्शन कर दिखाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कृषिरत कृषकों, महिलाओं एवं युवाओं की आय में वृद्धि के साथ ही मिट्टी एवं कीट जनित फसलों में होने वाले विभिन्न कीट एवं बिमारियों का नियंत्रण जैव नियंत्रक तरीको से करने के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षकों को जैव नियंत्रक लाभकारी कीट, फफूंद, विषाणु जैसे-ट्राइकोग्रामा के विभिन्न स्पीसिज का खाद्यान्न, सब्जीवर्गीय फसलों में उपयोग, ड्रैगन फ्लाई, डैमसल फ्लाई, एपेन्टेलीस, क्राइसोपरला स्पीसिस, बैसिलस स्पीसिस, एनपीवी, मेटाराइजम एवं बावेरिया स्पीसिस के फसलो में डालने की मात्रा, उचित समय, कार्यप्रणाली एवं जैव नियंत्रकों के उपयोग से किसानों को हाने वाली आर्थिक लाभ की विस्तृत जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के दौरान पर्यावरण में पाये जाने वाले विभिन्न मित्र कीटों की पहचान, कार्यप्रणाली एवं उनसे पर्यावरण में होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र नेवारी में समन्वित कृषि प्रणाली अंतर्गत, पशुपालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन, बटेर पालन इकाई का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. बी.एस. चौहान, प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय, कवर्धा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण में जिले के 28 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. बी. पी. त्रिपाठी, प्रशिक्षण समन्वयक श्रीमति राजेश्वरी साहू, वस्तु विशेषज्ञ, उद्यानिकी, डॉ. ऋचा मिश्रा, प्राध्यापक, डॉ. तृप्ति ठाकुर, प्रक्षेत्र प्रबंधक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button