कवर्धा

सारथी व कडरा मोहल्ला पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा*

सारथी व कडरा मोहल्ला पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा

मूलभूत समस्याओं का निराकरण किये जाने अधिकारियों को दिये निर्देश
कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज वार्ड क्रं. 27 ठाकुरदेव चौक के पीछे सारथी मोहल्ला, कडरा पारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर नपाध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

सारथी समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री मो.अकबर को बताई थी समस्या
कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो.अकबर ने कल दिनांक 17.01.2022 को सारथी समाज सामुदायिक भवन का वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शुभारंभ के दौरान सारथी समाज के लोग उपस्थित थे। सारथी समाज के लोगों ने माननीय मंत्री जी को मूलभूत समस्याओं को लेकर अवगत कराया। समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने व की गई आवश्यक कार्यवाही से अवगत कराने निर्देशित किया गया था। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज सुबह अपने नगर पालिका टीम के साथ निरीक्षण किया।

तत्काल नाली निर्माण किये जाने निर्देश
निरीक्षण हेतु पहुंचे नपाध्यक्ष को सारथी मोहल्ला में निवासरत परिवारों द्वारा नाली निर्माण,सीसी रोड़ निर्माण, प्रधानमंत्री आवास का लाभ, आवश्यक साफ-सफाई व राशन कार्ड बनाये जाने हेतु अवगत कराया। नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आवश्यक सफाई व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित दिया तथा नाली निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करें, नाली निर्माण कार्य की आवश्यकता को देखते हुए लघुमूलक योजनांतर्गत स्वीकृत ठेकेदार से कार्य प्रारंभ कराये जाने निर्देश दिया। उन्होनें निरीक्षण के दौरान कहा कि जो पात्र हितग्राहियों का उनका राशन कार्ड बनाये जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज नगर पालिका में जमा करें ताकि आप सभी का राशन कार्ड बनाया जा सके।

कडरा पारा में बनेगा सीसी रोड़
कडरा पारा पहुंचे नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा को वार्डवासियों को नाली का पानी सड़क में बहने की समस्या बताई तथा सीसी रोड़ निर्माण किये जाने की मांग की। समस्या को सुनकर तत्काल गली में सीसी रोड़ निर्माण किये जाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने को कहा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल सप्लाई हेतु घरो में गये नल कनेक्शन को व्यवस्थित किये जावें ताकि नाली का गंदा पानी घरेलु कनेक्शन में न पहुचे। निरीक्षण अवसर पर पार्षद सुनील साहू, हिरेश चतुर्वेदी, दीपक ठाकुर, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, स्वच्छता निरक्षक श्रीनिवास द्विवेदी, सफाई दरोगा हुलास सिंह ठाकुर, मुन्नी कडरा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button