कवर्धादुर्ग

जिले में पुनः कोरोना से बचाव हेतु जरूर लगवाए तुरन्त टिका ,परिवार को रखे सुरक्षित-अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष

जिले में पुनः कोरोना से बचाव हेतु जरूर लगवाए तुरन्त टिका ,परिवार को रखे सुरक्षित-अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ कवर्धा 18 दिसम्बर
कवर्धा,,कोरोना के खतरे की 2 लहर हमने आपने देख लिया है जिस प्रकार दूसरी लहर ने आम जीवन मे त्राहि मचाई है उससे कोई बेखबर नही है आज उन परिवारों की स्थिति को वही समझ सकते है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है ,हालांकि हम आप सुरक्षा के उपायों में किसी प्रकार की समझौता नही किये है ना ही करेंगे आज सरकार हर प्रकार के बचाव का उपाय सिर्फ हमारे लिए कर रही है हमारे जिले के मुखिया माननीय कलेक्टर एवं उनकी टीम के लगातार प्रयास का भी बेहतर परिणाम देखने को मिला और जिले के साथ 2 अन्य जिलों तक के कोरोना पीड़ितों का बेहतर इलाज संभव हो पाया था
उसके बाद भी दुर्भाग्य वश काफी जाने नही बचाई जा सकी ,काफी संख्या में जवान बच्चे बूढे अकारण मौत के मुह में चले गए थे
उस समय मे भी जिन्होंने टीकाकरण करवा लिया था उनको संक्रमण कम हानि पहुचा पाया ,बेहतर इलाज उनपर जल्दी ही कारगर सिद्ध हुए थे
क्योंकि वेक्सिन लगवाने से उनपर कोरोना का असर अंदर तक नही हो पाती है उपचार सरल हो जाता है
इसी कड़ी में कवर्धा कलेक्टर श्री रमेश शर्मा द्वारा दिन रविवार 19 दिसंबर 21 को भी टीम बनाकर ग्रामीण इलाकों में वेक्सिन के कार्यों को अपने पूरे लक्ष्य के साथ पूरा करने को जुटी हुई है
और मंगलवार 21 दिसम्बर को घर 2 जाकर इस काम को पूरा करने पर जुटी हुई है जिले में प्राप्त आंकड़े के अनुशार अभी भी करीब 1लाख लोगों ने टीकाकरण नही करवाया है एवं 35 हजार लोगों ने दूसरी डोज नही ली है इस पर कलेक्टर महोदय ने गम्भीरता के साथ चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर तीसरी लहर आ जाती है तो जिले में मामला गम्भीर हो सकता है
इसलिए आम जन भी स्वय जागरूक हो और वेक्सिन की दोनों डोज समय पर जल्द ही लगवा ले
जिले के एक जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते मैं भी जिले वासियो से निवेदन करता हु की कल रविवार व मंगलवार को होने वाले विशेष टीकाकरण में लोगो को जागरूक करे आपका छोटा सा प्रयास किसी परिवार को बिखरने में मदद कर सकता है तो पुनः निवेदन है मामले की गम्भीरता को देखते हुए आप भी लोगो को प्रेरित करे व दुसरो से भी अपील करे कि वो भी लोगो को जागरूक करे टीकाकरण का लाभ बताये -अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष नामदेव समाज जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ

Related Articles

Back to top button