कवर्धाछत्तीसगढ़

पुलिस अंजोर रथ लोहारा में फैलाया उजियारा, विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर स्कूली छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

कवर्धा।महिलाओं तथा बालक बालिकाओं पर हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक  रमा कोष्टि तथा चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत कार्यक्रम कर महिलाओं तथा बालक बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना सहसपुर लोहारा में स्कूली छात्र/छात्राओं एवं महिला समूह को थाने में आमंत्रित कर अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर क्षेत्र के विद्यार्थी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। प्रतियोगिता में चित्रकला रंगोली नित्य एवं कबाड़ के जुगाड़ से उपयोगी सामान बनाने का प्रतियोगिता रखा गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उक्त आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के द्वारा कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर भविष्य में कुछ बड़ा और बेहतर करने को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र/ छात्राओं को उचित इनाम भी दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम कबीरधाम जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देशन में चाइल्ड लाइन टीम के सहयोग से चलाया जा रहा हैं। जिसका उद्देश्य जिले के हर उस व्यक्ति को जागरूक करना है।जो बच्चों के अधिकारों का हनन करते हैं, जिले में कई स्थानों पर नाबालिग बालक बालिकाओं से मजदूरी, भिक्षावृत्ति, करा उनका शोषण किया जाता है जिनमें अनेकों के ऊपर कबीरधाम पुलिस के द्वारा उचित कार्यवाही भी की जा चुकी है, बच्चों के अधिकारों की जानकारी देकर उनका शोषण करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानून कार्यवाही होगी जिसके तहत कठोर कारावास का प्रावधान है, जिससे स्वयं बचें और औरों को भी ऐसा ना करने प्रेरित करें। बच्चों पर शोषण पूर्णता बंद हो, तभी क्षेत्र का भविष्य उज्जवल होगा, यदि इस प्रकार का घटना आपके आसपास होते दिखे तो पुलिस कंट्रोल रूम को या नजदीकी थाना या चाइल्ड लाइन द्वारा जारी नंबर 1098 पर कॉल कर सूचना देने कहा गया।
उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के द्वारा उपस्थित महिलाओं को दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013, छत्तीसगढ़ टोन्ही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005, की जानकारी के साथ ही इन अधिनियम में दिए गए सजा के प्रावधानों से भी अवगत कराया गया।
महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टि एवं उप. निरीक्षक भुनेश्वरी साहू के द्वारा अंजोर रथ के माध्यम से बाजार हाट में जाकर साइबर अपराधों से बचाव के उपाय आम जनों को विस्तार पूर्वक बताया गया, साथ ही अपने प्रमुख दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन संबंधी कागजात ऋण पुस्तिका आदि को किसी अनजान व्यक्ति को ना दिखाने ना उसके विषय में जानकारी देने तथा कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी साझा किया गया, स्वयं तथा परिवार के समस्त महिला पुरुषों सदस्यों को कोविड-19 का टीका लगाने प्रेरित करने कहा गया है। उक्त आयोजन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक  अनिल शर्मा, महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टि, थाना सिंघनपुरी जंगल प्रभारी निरीक्षक  आनंद शुक्ला, उप. निरीक्षक भुनेश्वरी साहू, चाइल्ड लाइन टीम से चंद्रकांत केंद्र समन्वयक, चित्रलेखा काउंसलर, तबस्सुम खान, महेश निर्मलकर, रामलाल पटेल, राजेश गोयल, आस्था समिति कबीरधाम के कार्यकर्ता, एवं अधिक संख्या में क्षेत्र के बालक बालिकाएं एवं स्कूली बच्चे, तथा महिला समूह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button