कवर्धा

आरोपी के द्वारा महिला को अकेले पाकर घर में जबरजस्ती घुसकर दुष्कर्म के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना तरेगाँव जंगल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी के द्वारा महिला को अकेले पाकर घर में जबरजस्ती घुसकर दुष्कर्म के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना तरेगाँव जंगल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना तरेगांव जंगल में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 32/2021 धारा 450, 376 भा.द.वि. के तहत की गई कार्यवाही।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर पहुंचाया गया सलाखों के भीतर।

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,कबीरधाम जिले के थाना तरेगांव जंगल में प्रार्थीया द्वारा अपने परिजनों के साथ दिनांक- 23/09/2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 19/09/2021 को रात्रि 11:00 बजे के आसपास जब मैं घर में अकेली थी, तो आरोपी गणपत यादव उम्र 35 वर्ष साकिन अमली टोला बदना थाना कुकदुर जिला कबीरधाम के द्वारा मेरे घर में जबरदस्ती घुसकर मेरे साथ दुष्कर्म किया है, मदद के लिए चिल्लाने पर मेरे मुंह को दबाकर बंद कर देता था, आरोपी के द्वारा मेरे साथ दुष्कर्म करने के बाद किसी को नहीं बताने धमकी देकर भाग गया। मेरे पति के घर आने के बाद मेरे द्वारा पूरे घटनाक्रम को अपने पति एवं परिवार जनों को बताया गया। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना तरेगांव जंगल पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक- 32/2021 धारा- 450,376 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी उप. निरीक्षक श्री मनोज साहू के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश प्रारंभ किया गया। पुलिस के पकड़े जाने के डर से आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, पुलिस टीम के सूझबूझ से आरोपी गणपत यादव उम्र 35 वर्ष साकिन अमलीटोला (बदना) थाना कुकदुर जिला कबीरधाम को ग्राम गुडली थाना तलेगांव जंगल से पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ जिसे थाना तरेगांव जंगल लाकर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री मनोज साहू के कुशल नेतृत्व में थाना तरेगांव जंगल पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button