कवर्धादुर्ग

मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो से प्रभावित होकर लालाराम पटेल सहित लगभग 600 लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो से प्रभावित होकर लालाराम पटेल सहित लगभग 600 लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

मंत्री ने पुष्प गुच्छ व गमछा पहनाकर किया स्वागत

कवर्धा-डी एन योगी कबीर क्रांति

कवर्धा,,छत्तीसगढ़ वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर आज कवर्धा प्रवास पर रहे थे. इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की विचारधारा एवं कैबिनेट मंत्री द्वारा लगातार क्षेत्र के निचले तबके से लेकर अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचने व उनके द्वारा किये जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों से प्रभावित होकर पटेल समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति लाला राम पटेल के नेतृत्व में 40 नाचा गम्मत पार्टियों के लगभग 600 लोगों ने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया है। मंत्री मो.अकबर ने सभी का पुष्पमाला, गमछा व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

कैबिनेट मंत्री व विधायक मोहम्मद अकबर ने अपने एक दिवसीय कवर्धा प्रवास के दौरान सर्वप्रथम उन्होनें विधायक निधि से निर्मित होने वाले वीरांगना रानी अंवति बाई लोधी चौक का भूमिपूजन कर अंबेडकर चौक स्थित भारतमाता प्रतिमा सौदंर्यीकरण स्थल पहुंचकर विधि विधान से भारतमाता प्रतिमा का अनावरण कर भारतमाता की जयघोष के नारे लगाये। उन्होनें कहा कि कवर्धा शहर का हृदय स्थल में आज भारतमाता की प्रतिमा का अनावरण होने से यहां का वातावरण खुशनुमा रहेगा। सर्किट हाउस में उन्होंने दिव्यांग हितग्राहियों को बैटरी चलित ट्राइसिकल का वितरण किया.
कैबिेनेट मंत्री ने अपने एक दिवसीय कवर्धा प्रवास के दौरान भारतमाता मूर्ति अनावरण व सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण पश्चात् मां महामाया मंदिर पहुंचकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ पूजा अर्चना की व छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान मंत्री मो अकबर ने ग्राम समनापुर में छत्तीसगढ़ लोक नाचा गम्मत कल्याण परिवार सम्मेलन एवं कांग्रेस सदस्यता अभियान आयोजित कार्यक्रम में जिले के 40 नाचा गम्मच पार्टियों को 25 -25 हजार रुपए देने को बड़ी घोषणा की. इसके साथ ही प्रदेश भर के नाचा गम्मच पार्टियों के लिए सीएम भूपेश बघेल से बात रखने की बात कही. आने वाले समय में इन मांगों को पूरा कर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button