कवर्धा

 पंडरिया पुलिस का अवैध शराब विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही

 पंडरिया पुलिस का अवैध शराब विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही
 एक सफेद रंग के 10 लीटर वाले जरीकेन में 14 बाटल (बीयर बाटल) कुल 09.100लीटर किमती 1400/-रूपये हाथ भट्टी का बना महुआ शराब को जप्त किया गया।
 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर भेजा गया जेल।
कवर्धा,,,अपराध मुक्त करने व गांव-गांव में हो रही शराब खोरी की वजह से बढ रहे महिला संबंधी अपराध व आज के युवा पीढी धीरे-धीरे नशा के गिरफ्त में आता जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए कबीरधाम जिला पुलिस द्वारा बढ रहे अपराध व शराब खोरी को जड से खत्म करने के लिए वचन बद्ध कबीरधाम जिला पुलिस इसी किडी में आज दिनांक 06/09/2021 को जिले के पुलिस कप्तान श्री मोहित गर्ग, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर के दिशा-निर्देश व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पण्डरिया श्री मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में पण्डरिया पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया । आरोपी लालजी बघेल पिता समरूवा बघेल उम्र 36 वर्ष साकिन अलीपुर पाढी रोड पण्डरिया को अवैध शराब एक सफेद रंग के 10 लीटर वाले जरीकेन में 14 बाटल (बीयर बाटल) कुल 09.100लीटर में हाथ भट्टी का बना महुआ शराब किमती 1400/-रूपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया अरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button