बस्तर

जगदलपुर : मलेरिया मुक्त अभियान के चौथे चरण को सफल बनाने स्वास्थ्य विभाग के सम्पूर्णं अमले ने झोंकी ताकत

जगदलपुर : मलेरिया मुक्त अभियान के चौथे चरण को सफल बनाने स्वास्थ्य विभाग के सम्पूर्णं अमले ने झोंकी ताकत
नदी-नाले एवं दुर्गम रास्ते भी नहीं कर पा रही है अधिकारी-कर्मचारियों को उत्साह को कम

जगदलपुर,कबीर क्रांति

जगदलपुर,,, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के अन्तर्गत बस्तर जिले को मलेरिया से मुक्ति प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। अभियान के 4 चरण को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के अलावा मितानीन तक के मैदानी अमले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी सम्पूर्णं ताकत झोंक दिया है। बारिश के अलावा नदी, नालें पहाड़ एवं दुर्गम रास्ते भी इस अभियान को सफल बनाने पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों की उत्साह को कम नहीं कर पा रही है। 4 चरण के अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जिले के अतिसंवेदनशील एवं सुदूर वनांचल के ग्रामों में नदी, नालों एवं पहाड़ो को पार करते हुए पहंुचकर ग्रामीणों की मलेरिया जांच कर रहे है। अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मलेरिया जांच में पाॅजिटिव पाये जाने वाले मरीजों को मलेरिया रोधी दवा का वितरण एवं इसके बचाव हेतु आवश्यक सुझाव भी दिया जा रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि बस्तर जिले के मलेरिया मुक्त बनाने हेतु मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ के चैथे चरण का अभियान 15 जून से प्रारंभ किया गया है, जो 31 जुलाई तक निरंतर चलेगी। उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले में मलेरिया मुक्त अभियान के प्रथम चरण में 5 हजार 203, द्वितीय चरण में 4 हजार 909 एवं तृतीय चरण में 1818 मलेरिया के पाॅजिटिव प्रकरण पाये गए हैं। चौथे चरण के इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के 162 टीम के द्वारा 1 लाख 46 हजार 677 जनसंख्या वाले 149 पहुंचविहीन अतिसंवेदनशील ग्रामों के 1 लाख 19 हजार 218 लोगों की मलेरिया जांच की जा चुकी

Related Articles

Back to top button