कवर्धादुर्ग

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर कबीरधाम पुलिस की कार्यावाही।

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर कबीरधाम पुलिस की कार्यावाही।

विगत 06 दिवस में कुल 303 लापरवाह वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 61,100/ रूपये समन शुल्क वसुल किया गया।

कवर्धा,डी एन योगी

कवर्धा,,कबीरधाम जिले में बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा कबीरधाम जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। कि अपने – अपने अनुविभाग के अधिनस्थ थाना / चौकी प्रभारियों को बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु यातायात नियमों की जानकारी देकर लापरवाह वाहन चालको के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने कहा गया था। साथ ही मोटर सायकल में तीन सवारी न चलने, धीमी गति से वाहन चलाने, भीड़ भाड़ वाले ईलाको में ओव्हर टैक न करने, वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थानो में खडें रखने साथ ही हैलमेट पहनने एवं माल वाहक वाहनो के संचालको को वाहनो का समय – समय पर रख रखाव बेहतर रखने, वाहन की फिटनेस , बीमा, ड्राइविंग लायसेंस तथा सम्पूर्ण दस्तावेज साथ रखने समय – समय पर समझाईश दिया गया था। यातायात के नियमों का उल्लघंन कर बिना हेलमेट , तीन सवारी बिना ड्रायवरी लायसेंस एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालको के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओ के तहत् 06 दिवस के भीतर कुल 303 वाहन चालाको के विरूध्द कार्यावाही कर लगभग 61,100 रूपये समन शुल्क वसुल किया गया। जिसमें थाना स ० लोहारा से 22 वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया, थाना तरेगांव जंगल 14 , थाना कुण्डा 23 , थाना पिपरिया 38 , चौकी दशरंगपरु 50 , थाना बोड़ला 31 , थाना पाण्डातराई 22 , थाना सिंघनपुरी 17 , थाना भोरमदेव 05 , थाना कुकदूर 16 , थाना कवर्धा 43 , थाना पण्डरिया 12 , चौकी दामापुर 05 , थाना रेंगाखार 05 लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यावाही कर यातायात नियमों का जानकारी दिया गया है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button