कवर्धा

अपराधों की रोकथाम में चौकी दशरंगपुर पुलिस के तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरा की सहायता से अपराधों पर लगेगा अंकुश।

कवर्धा रायपुर मार्ग में स्थित थाना पिपरिया के चौकी दशरंगपुर में 08 सी.सी.टी.वी. कैमरा मुख्य मार्ग पर लगाया गया।

जनप्रतिनिधियो ,व्यापारियों और पुलिस के सहयोग से लगाया गया कैमरा

अपराधों की रोकथाम में चौकी दशरंगपुर पुलिस के तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरा की सहायता से अपराधों पर लगेगा अंकुश।

24 घंटे जिले में प्रवेश करने तथा जिले से बाहर जाने वाले वाहनों की होगी पहचान।

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,कबीरधाम जिला मध्य प्रदेश से लगा हुआ है जहां से प्रतिदिन अधिक संख्या में आम जनों में शामिल होकर कुछ अपराधिक प्रवृत्ति को अंजाम देने वाले आरोपियों के द्वारा भी जिले से गुजरने की सूचनाएं प्राप्त हो रहा हैं, जिस पर अंकुश लगाने समय-समय पर बैरिकेड लगाकर
चौकी दशरंगपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है जिसे हाईटेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में लगे समस्त शासकीय कैमरो को चालू हालत में रखने तथा समय-समय पर शासकीय संस्थानों एवं गैर शासकीय संस्थानों पर लगे कैमरों के फुटेज चेक करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर.कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी तथा थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक श्री के. के. वासनिक के कुशल नेतृत्व में चौकी दशरंगपुर प्रभारी उप. निरीक्षक श्री बृजेश सिन्हा के द्वारा मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों का वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार वाहनों की चेकिंग एवं चोरी नकबजनी अवैध शराब, जुआ, सट्टा, पशु तस्करी अवैध गांजा परिवहन जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है साथ ही मुख्य मार्ग से गुजरने वाले अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने दशरंगपुर मुख्य मार्ग पर 08 सीसीटीवी कैमरा लगाकर चौकी में 24 घंटे आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि कैमरा लगाना जरूरी हैं क्योंकि कई बड़े-बड़े केस सी.सी.टी.वी.कैमरे की मदद से सॉल्व हुए है। कैमरे लगने पर बदमाशों पर आसानी से नजरें रखी जा सकेगी, साथ ही कोई वारदात होने पर पुलिस टीम को बदमाशों को ट्रेस भी किए जा सकता हैं। इससे पहले शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से कई बदमाश पकड़े भी जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button