कवर्धादुर्ग

अपराधों में अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्यवाही।

अपराधों में अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्यवाही।

कबीरधाम पुलिस के द्वारा जिले के गुंडा बदमाश, जुआरी, अवैध शराब बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर 01 दिन में 66 आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आदतन गुंडा बदमाशों एवं आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारियों को गुंडा बदमाशों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिससे समय रहते बड़े अपराध को घटने से पूर्व ही टाला जा सके तथा जिले मे शांति व्यवस्था बना रहे। जिस पर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री एन.के. बेंताल, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में टीम गठित कर अपराधिक तत्व जो क्षेत्र के आम भोले भाले लोगों को परेशान कर अपनी धाक जमा कर खुलेआम गुंडागर्दी करने का प्रयत्न कर रहे थे जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को पकड़ कर थाना/चौकी में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। दिनांक-12/07/2021 को प्रातः 6:00 बजे से शाम 6 बजे के आसपास जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में गुंडे बदमाशों पर कार्यवाही किया गया है। जिसमें थाना कोतवाली में 06, थाना पिपरिया में 03, दामापुर चौकी में 02, पौड़ी चौकी में 05, पंडरिया में 04, झलमाला में 02, पांडातराई थाना में 03, बोड़ला थाना में 07, कुंण्डा थाना में 08, रेंगाखार थाना में 02, लोहारा थाना में 13, दशरंगपुर में 01 आरोपियों पर शांति भंग करने तथा गुंडागर्दी कर आम जनों पर धाक जमाने का प्रयास कर रहे थे। जिन पर धारा 107, 116 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस चौकी दामापुर क्षेत्र में *जुआ खेल रहे जुआरियों पर* लगाम लगाने 01 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। *सटोरियों के विरुद्ध* थाना पंडरिया में 01 प्रकरण, पिपरिया में 03 प्रकरण, कवर्धा में 01 प्रकरण, थाना लोहारा में 02 प्रकरण आरोपियों के द्वारा आम जगह पर अवैध धन अर्जित करने की मंशा से सट्टा पट्टी लिखकर अधिक रकम लगाने आम जनों को प्रेरित किया जा रहा था। जिनके विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। *आबकारी एक्ट* के तहत थाना पंडरिया में सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 02 आरोपियों पर 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। इस प्रकार की कार्यवाही जिले में आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button