दुर्गबालोद

जिले में कबाड़ियों के संरक्षक में चोरों के हौसले बुलंद जिले में बढी चोरी की वारदातें

जिले में कबाड़ियों के संरक्षक में चोरों के हौसले बुलंद जिले में बढी चोरी की वारदातें

कबीर क्रांति जिला ब्यूरो चीफ बालोद फुरकान खान

बालोद जिला अंतर्गत बढ़ गई जिले में चोरी की घटनाएं, जिले में चोरों द्वारा दुकानों के सामने पडे छड़ के बंडल व सर्वजनिक स्थानों पर लगेे (झूले, फेंसिंग तारे, मोटर पंप) एवं आमजनों के घरों में उपयोग ली जाने वाली सामग्री , एवं मकान निर्माण सामग्री (रापा, कुदाली, साबल, छड़) इत्यादि सामग्रियों को चोरों द्वारा चोरी कर जिले के कबाड़ीयो द्वारा सामानों की जानकारी लिए बगैर बेखौफ किया जाता है खरीद फरोख्त । जिले के थाना प्रभारी द्वारा चोरों एवं कबाड़ सामान खरीद-फरोख्त करने वाले कबाड़ीयो पर कोई बड़ी कार्रवाई ना करने से चोरी एवं चोरी की समान खरीद-फरोख्त करने वाले कबाड़ीयो के हौसले जिले में बुलंद है । चोरी कि सामानों की खरीद-फरोख्त करने वालो पर उचित कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा किए जाने पर ही चोरी की इन घटनाओं को रोका जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button