कवर्धादुर्ग

थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस टीम के द्वारा वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासियों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक करने का प्रयास लाया रंग।

थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस टीम के द्वारा वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासियों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक करने का प्रयास लाया रंग।

अधिक संख्या में 18 वर्ष से ऊपर के वनांचल क्षेत्र के आमजन कोविड-19 से बचाव हेतु टीका लगवाने टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंघनपुरी निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला एवं थाना सिंघनपुरी पुलिस टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर लॉकडाउन का पालन कर अनावश्यक घर से ना निकलने तथा जरूरतमंदों की यथासंभव पुलिस के द्वारा सुखा राशन, भोजन एवं मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही ग्राम वासियों को जागरूक कर कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु लगातार प्रयास कर सुरक्षित रहने के उपाय साझा किए जा रहे है, तथा ग्राम वासियों को प्रेरित कर कोविड-19 से बचाव हेतु टीका लगाने लगातार जागरूक किया जा रहा था। जिससे वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासियों में कोविड-19 से बचाव हेतु स्वयं जागरूक होकर औरों को भी जागरूक किया जा रहा है, जिसका असर टीकाकरण केंद्र में दिख रहा है। सिंघनपुरी जंगल टीकाकरण केंद्र में सिंघनपुरी जंगल के ग्रामवासी एवं ग्राम बाकी, और ग्राम केजेदाह के आम जनों के द्वारा पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर टीका लगवा रहे हैं, जिससे कोरोना महामारी से वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासियों की निश्चित ही बचाओ होगी तथा क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोकने में बड़ी मदद मिलेगी। टीकाकरण केंद्र में थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस टीम सुरक्षा व्यवस्था हेतु उपस्थित हैं।

Related Articles

Back to top button