कवर्धा

कवर्धा शहर के अंदर संदिग्ध हालत में घुमते मिले 07 संदिग्धों के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही “

कवर्धा शहर के अंदर संदिग्ध हालत में घुमते मिले 07 संदिग्धों के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

,कवर्धा,,,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी , तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी. आर. कुजुर के द्वारा शहर में हो रही चोरी नकबजनी पर रोक लगाने संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ था जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के नेत्तृव में टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्ति की पता तलाश हेतु बल रवाना किया गया था। जो आज दिनांक 16.01.21 को बस स्टैण्ड कवर्धा में
1. दिलशाद हुसैन पिता इबने हसैन 28 वर्ष साकिन बिना वाला थाना मुंढा पांडे जिला मुरादाबाद (उ.प्र.)।
02. निजाम अली पिता नजाकत अली 27 वर्ष साकिन बिना वाला थाना मुंढा पांडे जिला मुरादाबाद (उ.प्र.)।
03. मुशाहिद पिता राशिद अली 25 वर्ष साकिन बिनावाला थाना मुंढा पांडे जिला मुरादाबाद (उ. प्र.)।
04. साजिद अली पिता मो.हसन 26 वर्ष साकिन खाईखेडा बिनावाला थाना मुंढा पांडे जिला मुरादाबाद (उ.प्र.)।
05. मो. जरीफ पिता मुनव्वर हुसैन 39 वर्ष साकिन ताहरपुर पो.गुरेर थाना मनाठेर जिला मुरादाबाद (उ.प्र.)।
06. मो. शाहजेव पिता मो. सरताज उम्र 21 वर्ष साकिन सिंगनी पो. लालपुर कला थाना सैदनगर रोड जिला रामपुर (उ.प्र.)।
07. आसकार पिता शफीक अहमद उम्र 26 वर्ष साकिन सिंगनी थाना सैदनगर रोड जिला रामपुर (उ.प्र.) पुलिस टीम को मिले, जिनसे उनका नाम व पता पूछने पर अपना नाम व पता गलत बता रहे थे तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना सही नाम और पता बताएं जो शहर में किसी बड़े घटना को अंजाम दे सकते थे जिनके विरुद्ध धारा 109 जा. फौ. के तहत सदाचार बनाए रखने हेतु ईश्तगाशा क्र. 10/21 तैयार कर एस. डी. एम. कोर्ट कवर्धा में पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मुकेश सोम , सउनि कौशल साहू , प्र.आर.262 मनोज तिवारी, आर. 509,891 का सराहनिय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button