कवर्धा

थाना कुंडा पुलिस द्वारा अपराधीक गतिविधीयों पर लगातर प्रभावी कार्यवाही 02 चोरो को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता।

थाना कुंडा पुलिस द्वारा अपराधीक गतिविधीयों पर लगातर प्रभावी कार्यवाही 02 चोरो को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता।

किसान के खेत में लगे लोहे के ऐंगल को चोरी कर कबाडी के पास बेचने वाले नाबालिक गिरफ्तार।

चोरी के सामान खरीदने वाला कबाडी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, तथा एस.डी.ओ.पी. पण्डरिया श्री नरेन्द्र बेंताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में किसान के खेत में लगे लोहे के ऐंगल को चोरी करने वाले तथा चोरी का सामान खरीदनें वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दिनांक 12.12.2020 को प्रार्थी शेख मुमताज अहमद ऊर्फ बाबा खान निवासी कुंडा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज् कर बताया कि मेरे खेत ओडाडबरी खार में स्थित है जिसमें फसल सुरक्षा हेतु तार फेंसिग लोहे का ऐगल लगाया गया था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा बारी-बारी से निकालकर करीबन 100 नग ऐंगल किमती 20,000 रूपये को चोरी कर ले गये है कि रिपेार्ट पर अपराध क्रमांक 239/2020 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, थाना क्षेत्र में लगातर अपराधिक गतिविधीयों के विरूद्ध प्रभावी कार्यावाही के दौरान थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधिक गतिविधीयों के मद्देनजर पेट्रोलिंग की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि बबलू कबाडी कुंडा वाले के पास चोरी का ऐंगल कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेचा है कि सूचना विवेचना तस्दीकी के दौरान पता चला कि आरोपी 02 नाबालिक (विधीविरूद्ध संघर्षरत अपचारी बालक) के द्वारा बबलू कबाडी के पास करीबन 30 नग ऐंगल किमती 6000 रूपये को बेचा गया मशरूका को बरामद कर जप्त किया गया आरोपी बबलू कबाडी ने चोरी का सामान 02 नाबालिक चोर (विधीविरूद्ध संघर्ष्रत अपचारी बालक) से खरीदना बताया जिस पर दिनांक 23.12.2020 को आरोपीयों को गिर. कर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना कुंडा प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम ,सउनि चिंताराम देशमुख,प्र.आर बलदाऊ चंद्रवंशी बंद्री मरकाम ,आरक्षक अरूण बघेल ,चित्रांगद सिंह,हरिचरण डडसेना ,ललीत मण्डावी, लोमश मेरावी ,कोमल किशोर चंद राम पाटिल ,दुर्गा बनर्जी, अनिकेत सिंह ,नगर सैनिक रवि,विकास महेन्द्र राजपूत का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button