कवर्धा

: सुरेश हत्याकांड- हत्या के आरोप में बुआ का लड़का गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव।: दो दिन पहले कापा में सुरेश साहू की हत्या कर शहर सीमा क्षेत्र में लाश को फेंक दिया गया था

: सुरेश हत्याकांड- हत्या के आरोप में बुआ का लड़का गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव।: दो दिन पहले कापा में सुरेश साहू की हत्या कर शहर सीमा क्षेत्र में लाश को फेंक दिया गया था

 कवर्धा -पुलिस की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है, नए-नए रोज मामले सामने आते जा रहे हैं। कापा में हुए सुरेश साहू हत्याकांड में पिता और सौतेली मां की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों के दबाव के चलते पुलिस ने मामले की छानबीन को आगे बढ़ाते हुए बुआ का लड़का टिकेंद्र साहू को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व डगनिया गांव निवासी सुरेश साहू का अपने पिता के साथ संपत्ति विवाद को लेकर 12 दिसंबर की रात में लड़ाई हुई थी जिसके बाद पिता और सौतेली मां ने गला दबाकर हत्या कर दिया था। अब इस मामले में एक और दिलचस्प मोड़ आ गया है जिसमें एक और युवक शामिल होने का दावा पुलिस वाले कर रहे हैं। आरोपी टिकेंद्र साहू को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई है इससे पहले हजारों ग्रामीण थाने पहुंचकर घंटो तक थाना का घेराव कर मामले की सही जांच करने की मांग पुलिस से कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि इस हत्याकांड में सिर्फ माता-पिता ही नहीं और भी लोग शामिल है। टिकेंद्र के अलावा कुछ लोग और इस हत्याकांड में शामिल है। जो लाश को ठिकाने लगाने में मदद किए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक कापा में सुरेश साहू की हत्या करने के बाद सरोधा के बाहरी हिस्से होते हुए शहर के आखरी कोने रामनगर में लाश को फेंक दिया गया था। जिसके बाद कुछ और लोग जो शामिल थे वह राजनंदगांव के मुख्य मार्ग होते हुए जेवडन चले गए। जाते हुए भागूटोला और महाराजपुर में लगे CCTV फुटेज में लाश को ठिकाने लगा कर वापस जा रहे आरोपी के साथ अन्य लोगों की फोटो कैप्चर हुई होगी। यह सब पुलिस को खंगालना चाहिए ताकि हत्या में शामिल अन्य और सभी लोगों की पहचान हो सके।

Related Articles

Back to top button