कवर्धा

 थाना स0लोहारा मे कार्यक्रम स्पंदन का आयोजन ।  पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी/कर्मचारियो को प्रदाय किया गया प्रशंसा पत्र ।  थाना स0लोहारा से नई मुहिम संगिनी महिला पुलिस मित्र अभियान का आरंभ,  संगिनी महिला पुलिस मित्रो का किया गया सम्मान

 थाना स0लोहारा मे कार्यक्रम स्पंदन का आयोजन ।
 पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी/कर्मचारियो को प्रदाय किया गया प्रशंसा पत्र ।
 थाना स0लोहारा से नई मुहिम संगिनी महिला पुलिस मित्र अभियान का आरंभ,
 संगिनी महिला पुलिस मित्रो का किया गया सम्मान

कवर्धा,आज दिनांक 22/08/2020 को थाना परिसर स0लोहारा मे कार्यक्रम स्पंदन का आयोजन किया गया, जिसमे पुलिस अधीक्षक श्री के.एल.ध्रुव द्वारा कोरोना संक्रमण काल मे लोगो को कोविड 19 माहामारी से जागरूक करने एवं कानुन व्यवस्था बनाये रखने मे थाना मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियो के द्वारा कर्तव्य निष्पादन मे निष्ठा ईमानदारी , मेहनत लगन का परिचय देते हुए थाना क्षेत्रांर्तगत महामारी संक्रमण रोकने एंव लोगो को जागरूक करने हेतु अधिकारी/कर्मचारियो के उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशंसा पत्र वितरण किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र मे पुलिस व जनता का मधुर संबंध बनाये रखने प्रत्येक गांव /कस्बे मे पुलिस मित्र का गठन किया गया है । उक्त अभियान को और विस्तार देते हुए इस मुहिम के तहत महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने आज थाना स0 लोहारा से महिला पुलिस मित्र संगिनी नाम से नई मुहिम का प्रारंभ किया गया जिसके अंतर्गत थाना क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम मे पुलिस का सहयोग करने वाले स्वेक्षा से तैयार महिलाओ को संगिनी पुलिस मित्र नाम से थाना मे पंजीकृत किया गया जावेगा एंव अपराधो की रोकथाम महिला एंव बच्चो संबंधी अपराधो मे संगिनी मित्र का सहयोग लिया जायेगा अभियान के प्रथम दिवस 05 महिला पुलिस संगिनीयो को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज थाना स0लोहारा परिसर मे सम्मानित किया गया । थाना परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम, थाना प्रभारी अनिल शर्मा ,थाना स्टाप व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button