कवर्धादुर्ग

जिला अध्यक्ष कांग्रेस नीलू चन्द्रवंशी ने क्वारेंटाइन सेंटर का लिया जायजा

जिला अध्यक्ष कांग्रेस नीलू चन्द्रवंशी ने क्वारेंटाइन सेंटर का लिया जायजा
-डी एन योगी 9425558295
प्रदेश के मुख्यमंत्री *भूपेश बघेल जी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस मोहन मरकाम जी, केबिनेट मंत्री मो, अकबर भाई जी की निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री छ,ग, कांग्रेस व जिला कांग्रेस कवर्धा प्रभारी थानेश्वर पाटिला जी के आदेशानुसार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम *नीलू चंद्रवंशी,* अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस साहू जी ग्राम पंचायत खैरझिटी के सरपंच पवन चंदरौल जी,व बद्री चंद्रवंशी जी क्वारेन्टाईन सेन्टर का दौरा कर क्वारेंटाइन मे रह रहे प्रवासियों की हाल-चाल जाना
*जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी* ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र सहित विभिन्न ग्रामो के क्वारेंटाइन मे दौरा कर जाना हाल-चाल जिसमे ग्राम लघान में रुके 3 प्रवासियों से उनसे हाल चाल जानने पहुचे तो प्रवासी मजदूरों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव घोर लापरवाही कर रहे हैं भोजन की व्यवस्था ठीक ढंग से नही कर रहे हैं हम लोग अपने घर से खाना मंगा कर खा रहे हैं। शिकायत मिलने पर *नीलू चंद्रवंशी* जनपद व जिला पंचायत सी.ओ. को इस सबंध मे अवगत करा कर कहा कि क्वारेन्टाईन सेंटर में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा सचिव संझाइये प्रवासियों के लिए भोजन की उचित एवं गुणवता पूर्वक व्यस्था करे नही तो इसकी शिकायत कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई से किया जाएगा वही *जिला अध्यक्ष नीलू* ने सचिव को कार्य मे लापरवाही बरतने के लिए सचिव को निलम्बित करने कहा ग्राम पंडरिया में सभी प्रवासियों का का 14 दिवस पूर्ण होने पर छुट्टी हो चुंका है।ग्राम खैरझिटी में 9 प्रवासी,ग्राम कोको में 7 प्रवासी, ग्राम आँछी मे 4 प्रवासी ग्राम लखनपुर में 3 प्रवासी कोविड 19 कोरोना राहत शिविर मे अभी रुके हुए है
वही *जिला अध्यक्ष कांग्रेस नीलू चन्द्रवंशी* के लखनपुर पहुचने पर लखनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण बैंक रवेली के मैनेजर की शिकायत करते हुए बताया कि खाताधारक हितग्राहियों को कर्ज माफी की राशि नही आने जैसे गुमराह किया जा रहा है किसानों का कर्जमाफी का राशि आया है लेकिन बैंक मैनेजर किसानों कर्जमाफी का कितना राशि छूट आया है बता नही रहा है न ही पासबुक पर एंट्री कर रहे हैं न ही बैंक स्टेंटमेन्ट दे रहे जिससे किसानों को उनकी कर्जमाफी की छूट कितना आया पता ही नही चल रहा है कुछ किसानों ने बताया कि बैंक मैनेजर ने 75% छूट आया है करके 25% राशि को जमा कराके खाता नील कर दिया था । लेकिन बाद में बैंक मैनेजर ने किसानों को आपका राशि वापस हो गया है करके और कर्जा बचा करके औऱ राशि जमा करने की बात कह रहे है। ग्रामीणों की उक्त शिकायत सुनने के बाद *नीलू चंद्रवंशी* ने ज़िलाधीश कबीरधाम से विस्तृत चर्चा कर अवगत कराया जिलाधीश महोदय ने *नीलू चन्द्रवंशी से रवेली बैंक में जो किसानों* की कर्जमाफी का लिस्ट जारी हुआ है उसे बैंक में चस्पा करा देने की बात की जिससे सभी किसानो की छूट की राशि सार्वजनिक हो जाएगा

Related Articles

Back to top button