बालोद

ओलावृष्टि से फसल हुई बर्बाद कर्ज से परेशान कृषक ने की आत्महत्या की कोशिश

अनीश राजपूत

बालोद जिले के गुरूर विकासखंड अंतर्गत ग्राम भानपुरी के एक किसान ने ओलावृष्टि से परेशान होकर फसल बर्बादी को लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे आनन-फानन में रात को गुरुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है ओलावृष्टि को लेकर किसान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी और वह इस किसी के लिए लाखों रुपए का कर्ज उधार ले लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम भानपुरी निवासी गीता साहू उम्र 48 वर्ष जो लगभग 6 एकड़ खेत मे किसी से कट्टू लेकर धान की खेती कर रहा था जो दो बार ओलावृष्टि के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गया जिसके चलते किसान अपने कर्ज से परेशान हो करके किट नाशक का सेवन कर लिया उनका कर्ज लगभग दो लाख से ऊपर है किसान ने बताया कि किस तरह से मदद की उम्मीद शासन प्रशासन से नहीं है और वह कृषि कार्यों को लेकर लागत काफी ले चुका था और ओलावृष्टि ने फसल पूरी बर्बाद कर दिए इसमें लागत भी वसूल नहीं हो पाएगा।

आपको बता दें कि विगत दिनों जिले के अधिकांश क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई थी जिसके कारण फसल काफी बर्बाद हुए थे लेकिन शासन प्रशासन द्वारा ओलावृष्टि से बर्बादी को लेकर किसी तरह का अब तक किसानों के हित में कोई भी कदम नही उठाया गया एक तरफ सरकार खुद को किसान हितेषी बताती है दूसरी तरफ इस तरह किसान अपनी समस्याओं को लेकर आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं क्या अब किसानों की सुध स्थानीय प्रशासन व सरकार द्वारा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button