कवर्धादुर्ग

ग्राम पंचायत कापा विकास खण्ड बोड़ला जिला कबिरधाम छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना मे कराये गए कार्य में लाखों रुपए का फर्जी वाडा किया गया है

कवर्धा,ग्राम पंचायत काप मे राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मे लाखों रुपए का फर्जी वाडा किया गया है पढिए पुरी खबर

कवर्धा,माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार निवेदन है कि ग्राम पंचायत कापा विकास खण्ड बोड़ला जिला कबिरधाम छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना शिकायत शीघ्र कार्यवाही स्वतन्त्र जॉच उच्च आधिकारी से कराने कि कृपया करेंगें शिकायत दिनॉक 24 अप्रैल 2020 को लिखित शिकायत किया गया है शिकायत का जॉच अधिकारी श्रीमान अतिरिक्त सिंह. ई. ओ. चंद्रा सर के द्वारा 11मई और 12 मई 2020 को ग्राम पंचायत कापा,सिकायत करता का विडिओ

में शिकायत जॉच के लिए आया था लेकिन फर्जी मस्टर रोल क्रंमाक 66616 का पूर्व सरपंच परिवार 6 लोगो जगेश साहू दयाल साहू देवानंद जमौत्री बाई मसिला बाई हिरी साहू हाजरी डाला गया है जगेश साहू के द्वारा अपने करीबी लोगो का फर्जी हाजरी भरा गया है जैसे नारद साहू कलिन्द्री बाई गिरिवर साहू पुना राम पतैया बाई पुक राम चैतु साहू यह सब लोग कोई काम नहीं किया गया है जो रोजगार गांरटी योजना बैगा खेत के पास तालाब गहरी करण मे फर्जी हाजरी भरा गया है आम आदमी का हक छीन ली जाती है ?अतः निवेदन है कि ग्राम पंचायत कापा विकास खण्ड बोड़ला जिला कबिरधाम छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना शिकायत शीघ्र कार्यवाही स्वतन्त्र जॉच उच्च आधिकारी से कराने कि कृपया करेंगें

Related Articles

Back to top button