कवर्धादुर्ग

कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने झीरम के शहीदों को दी मौन श्रद्धांजलि

कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने झीरम के शहीदों को दी मौन श्रद्धांजलि

कवर्धा,  छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर की झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सल हिंसा में शहीद हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, सुरक्षाबल के जवान और विगत वर्षो में नक्सल हिंसा में शहीद सभी भाइयो-बहनों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष झीरम श्रंद्धाजलि दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।इसी तारतम्य में आज कवर्धा कलेक्टोरेट के परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, अपर कलेक्टर श्री जेके ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर श्री वीपी चन्द्रवंशी, श्री अरुण सोनकर श्री अनिल सिदार, सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसे आलावा जिले के सभी शासकीय कार्यालय जिला महिला व बाल विकास कार्यालय, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, समाज कल्याण में जिला पंचायत कार्यालयों में अधिकारी- कर्मचारियों की उपस्थिति में दो मिनट मौन धारण कर झीरम घाटी में नक्सली हमले में गए शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई

Related Articles

Back to top button