कवर्धादुर्ग

*वित्तीय वर्ष 2020-21 की शेष अवधि हेतु विदेशी मदिरा की विक्रय दरो में अतिरिक्त वृद्धि कर नयी विक्रय दर निर्धारित*

डी एन योगी कवर्धा,  छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर नवा रायपुर के आदेशानुसार शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 की शेष अवधि के लिए विदेशी मदिरा की विक्रय दरो में अतिरिक्त वृद्धि कर नयी विक्रय दर निर्धारित घोषित की गयी है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि विदेशी मदिरा की चीफ रेंज में वृद्धि कर बोतल, अद्धी, पाव की नवीन विक्रय दरे क्रमशः 400 रूपये (बोतल), 220 रूपये(अद्धी) एवं 120 रूपये (पाव) घोषित की गयी है। इसी प्रकार फ्रंट लाइन क्लासिक/एरिस्टोक्रेट डिलक्स/8 पीएम स्मूथ/पार्टी स्पेशल डिलक्स की नवीन विक्रय दर (590/300/150) रूपये, एसी निट (730/370/180) रूपये, इंपीरियल ब्लू (730/370/190) रूपये, मेकडावेल नम्बर1 (750/390/190) रूपये, एरिस्टोक्रट ब्लेक (910/460/220) रूपये, रायल स्टेंग क्लासिक (920/470/220) रूपये, रायल चैलेंज (920/470/240) रूपये, सिग्नेक्चर रेयर (1130/580/290) रूपये, निर्धारित किया गया है। विदेशी मदिरा के अन्य ब्रांडो में भी तदानुरूप दरो में वृद्धि की गई है। इसी प्रकार बीयर में सिम्बा एक्स्ट्रा स्ट्रांग/किंगफिशर स्ट्रांग/माउंट 6000/गॉड फादर की नवीन दर 200 रूपये प्रति बोतल निर्धारित की गई है।

Related Articles

Back to top button