Uncategorizedकवर्धादुर्ग

छ. ग. राज्य ग्रामीण बैंक में किसानों के कर्ज़ माफ़ी के तहत माफ किये हुए राशि को पुनः वापस माँगना शर्मनाक — रवि चंद्रवंशी (ब्लॉक अध्यक्ष छ. ग संयुक्त किसान मोर्चा,जनपद सदस्य  पंडरिया(कवर्धा))

छ. ग. राज्य ग्रामीण बैंक में किसानों के कर्ज़ माफ़ी के तहत माफ किये हुए राशि को पुनः वापस माँगना शर्मनाक — रवि चंद्रवंशी (ब्लॉक अध्यक्ष छ. ग संयुक्त किसान मोर्चा,जनपद सदस्य 

पंडरिया(कवर्धा))

किसानों से राशि वापस मांगने की जगह बैंक को सरकार से मांगने चाहिए पैसे

,जब चुनावी वायदे में सभी किसानों का समस्त कर्ज माफी की बात कही गई थी तो आज बैंक के द्वारा पात्र अपात्र किसान करके आखिर क्या दिखाना चाहते हैं,ये किसानों का अपमान है– रवि चंद्रवंशी

कवर्धा,,,छत्तीसगढ़ की सरकार अपने वादों से मुकरते हुए किसानों के साथ फिर से छलावा करने लगी है,2018चुनावी वायदे के मुताबिक कुछ%प्रतिशत ऋण माफ करने वाले सरकारी वायदे के मुताबिक माफ की गई राशि को बैंक के माध्यम से जमा कराया जा रहा है
बैंक में जब किसान भाई अपने खाते पर पुनः राशि जमा करने व कर्ज माफी की बात को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते हैं तो बैंक अधिकारियों द्वारा तरह तरह की बाते व नियम बताकर पुनः राशि जमा करने का दबाव बना रहे हैं व ऐसा नही करने पर उनके खाते पर ऋण दिखाने की बात कह कर किसानों को परेशान कर रहे हैं

स्पस्ट रूप से जब छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा जगह जगह किसानों की कर्ज माफी का डंका पीटा जा रहा है तो फिर दूसरी ओर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के द्वारा आखिर राशि जमा करने को मजबूर क्यों किया जा रहा है??

रवि चंद्रवंशी ने छत्तीसगढ़ शाशन और जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए यह कहा कि किसानों के ऊपर आई इस भयानक परिस्थिति का तत्काल निराकरण करते हुए किसान भाइयों को राहत प्रदान करने की कृपा करें

यदि आने वाले समय में किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान उचित रूप से नही किया गया तो मजबूरी में किसान भाइयों के साथ उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी कोई कल्पना नही कर सकता

*रवि चंद्रवंशी*
*पंडरिया*

Related Articles

Back to top button