कवर्धादुर्ग

‘‘ मोबाईल/सिलाई मषीन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े‘‘

‘‘ मोबाईल/सिलाई मषीन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े‘‘

कवर्धा,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना के अपराध क्रमांक 144,/2020 धारा 457,380,34 भादवि के प्रार्थी गनपत लाल झारिया पिता निहोरी लाल झारिया उम्र 52 साल साकिन राजमहल चौक कवर्धा एवं अपराध क्रमांक 145/2020 धारा 379,34 भादवि के प्रार्थी कल्याण कौषिक पिता षिषुपाल कौषिक उम्र 32 साल साकिन ग्राम भेदली थाना कवर्धा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए श्री के.एल. धुर्वे पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, अनिल कुमार सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय बी.आर. मंडावी मर्ग दर्षन में पुलिस टीम द्वारा लगातार पुछताछ करने पर संदेही का पता चलने पर आरोपी बीरू सारथी पिता राम प्रसाद सारथी उम्र 21 साल साकिन नवीन बाजार कवर्धा, अनिल सारथी पिता षिव सारथी उम्र 20 साल साकिन अटल आवास घुघरी रोड ब्लॉक नं. 11 कवर्धा से पुछताछ करने पर अपराध क्रमांक 144,/2020 धारा 457,380,34 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 145/2020 धारा 379,34 भादवि. में चोरी करना स्वीकार किय एवं चोरी का सामान एक नग सिलाई मषीन कीमती 5000रूपये एवं एक नग मोबाईल रेडमी कम्पनी कीमती 5000रूपये जप्त किया गया जिसकी की कुल कीमती 10000 रूपये है। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुशील मलिक के नेतृत्व में सउनि कौषल साहू, द्वारिका देषलहरे, प्र.आर. हरिषचंद साहू, आरक्षक षमषेर अली, आर. संदीप षुक्ला, आर. सुमंत पडवार, आर. बिसेन चन्द्रवंषी, आर. उपेन्द्र सिंह ठाकुर, सैनिक अनिल पाण्डेय का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button