कवर्धा

किसानों के साथ फिर छलावा

किसानों के साथ फिर छलावा,
टोकन के बाद भी 4000 किसानों का नाम सूची से गायब– कैलाश चंद्रवंशी

कवर्धा,,किसानों के लिए कोरोना से भी बड़ी समस्या धान खरीदी है- लेकिन जिले के दोनो विधायक –मौन – लापता है

पूरे प्रदेश में धान बेचने से वंचित सर्वाधिक किसानो की संख्या कबीरधाम जिला अंतर्गत थे जिनमें टोकन प्राप्त कर चुके किसानों की संख्या लगभग 13000 के आसपास थी

20 फरवरी को धान खरीदी बंद होने के उपरांत कलेक्टर ऑफिस के गेट पर धरना – चक्का जाम सहित किसान आंदोलनों के कारण प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने टोकन की जांच कराकर 16 से 19 तारिक तक धान खरीदी की घोषणा किया गया था और जांच के लिए सचिव स्तर के अधिकारियों का टीम गठित गया था

लेकिन टोकन की जांच करने के उपरांत भी 20 तारीख को जारी टोकन से 9200 किसानों का ही धान खरीदी की जा रही है जबकि 19 तारीख को टोकन प्राप्त 4000 किसानो से धान नही खरीदा जा रहा है
उक्त विषय को लेकर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा 16 और 17 मार्च को जिले के प्रभारी सचिव आर प्रसन्ना से रायपुर में मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंप चुके हैं

विगत 1 माह से खुले आसमान में खरीदी केंद्रों के सामने धान पड़ा है प्रदेश के मुखिया के बयान के आधार पर उम्मीद थी कि समस्त किसानों का धान खरीदा जाएगा लेकिन यह सिर्फ छलावा साबित हो रहा है

प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ,पंडरिया विधायक मान ममता चंद्राकर भी किसानों के लिए कोरोना से भी बड़ी समस्या धान खरीदी को दूर करने के बजाए मौन होकर खुद ही लापता हो गए हैं और किसान विगत 2 – 3 माह से समस्याओं से जूझ रहे है

उक्त दोनों जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव जीतने के उपरांत समस्याओं का निराकरण के लिए विधानसभा मुख्यालय में कार्यालय खोला गया है लेकिन कार्यालय में मंत्री- विधायक कभी भी नही मिलते और ना ही समस्याओं का निराकरण किया जाता है

19 तारीख धान खरीदी की अंतिम तिथि है लेकिन अभी भी 4000 किसानों का नाम सूची से गायब है

कैलाश चंद्रवंशी
जिला अध्यक्ष
भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम

Related Articles

Back to top button