कवर्धादुर्ग

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में क्लिंनिंग उपरांतपेराई पुनः प्रारम्भ

(कार्यालय घेराव के बाद कर्मचारी संघ एवम प्रबंधन के बीच 17मार्च 2020 तक पूर्ण किये जाने मांगो को लेकर बनी पुनः सहमति)

कवर्धा,भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना कर्मचारी संघ 07 फरवरी 2020 से 18 फरवरी 2020 तक अपनी दो सूत्रीय मांगो जिसमे 56% मंहगाई भत्ता एवम क्रमोन्नति /पदोन्नति शामिल है मांग पूरी नही होने पर अनिश्चितकालीन पर चले गए थे , समझौता पत्र के अनुरूप मांग पूरी नही होने की दशा में दिनांक 13 फरवरी 2020 को संघ द्वारा प्रबंधन कार्यालय का घेराव किया गया, जिस पर प्रबंधन एवम कर्मचारी संघ के बीच पुनः समझौता किया गया जिसमें 17 फरवरी 2020 तक उक्त मांगो को पूर्ण किये जाने का आश्वासन प्रबंधन के द्वारा दी गयी फलस्वरूप कारखाना के नियमित कर्मचारी अपना कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया गया है

नरेंद्र सिन्हा
अध्यक्ष
भोरमदेव शक्कर कारखाना नियमित कर्मचारी संघ, कवर्धा

Related Articles

Back to top button