कवर्धादुर्ग

शहीद वीर नारायणसिंह की शहादत दिवस मनाया गया

शहीद वीर नारायणसिंह की शहादत दिवस मनाया गया
कवर्धा कबीर क्रांति,

बोड़ला ब्लाँक के सिंघारी में आदिवासी राजगोड़ समाज सेवा समिति प्रधान कार्यालय भोरमदेव व सर्व आदिवासी समाज कल्याण समिति जिला कबीरधाम के तत्वधान में छ.ग के प्रथम शहीद वीर नारायणसिंह की शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारम् सिंघारी से बैजलपुर तक आदिवासी राजगोड़ समाज के लोगों ने डी.जे.के साथ रैली निकालकर सभा स्थल दुर्गा मंच सिंघारी में वीर नारायणसिंह को नमन करते हुएँ।कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमें मुख्य अतिथि नीलकरण राज ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल राजगोड़ महासभा,विमलेश शाह मेरावी,अध्यक्षता विदेशीराम ध्रुवे संरक्षक राजगोड़ महासभा भोरमदेव,विशेष अतिथि लखनसिंह ध्रुवे प्रधान अध्यक्ष राजगोड़ महासभा भोरमदेव,विशिष्ट अतिथि दुखीराम ध्रुवे,दुखीराम मरकाम,शोभितराम ध्रुवे,रूपराम ध्रुवे,जुठेलसिंह मारको,उत्तमसिंह मसकोले,श्यामसिंह मरकाम,समाज को सम्बोधित करते नीलकरणराज ठाकुर कहा शहीद वीर नाराणसिंह की योगदान को समाज भूल नहीं सकता, संविधानिक अधिकारो को जानना,समाज में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना,समाज को नशा मुक्त करना ,समाज को संगठित कर आगे बढ़ने की बात कही गई। समाज को सम्बोधित करते विमलेश शाह ने कहा जल,जंगल,जमीन आदिवासी की है ।व विदेराम ध्रुवे ने कहा वीर नारायणसिंह की भारत देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा व सोना खान क्षेत्र में जब लोग भूख में मर रहे थे तब अंग्रेज सरकार के ताला तोड़ कर सोना खान क्षेत्र में अनाज बाटकर आम जनता की भूख मिटाया,व 10 दिसम्बर को शहीद हो गया था। व आदिवासी संस्कृति से संबंधित सुआ,डंडा नित्य की प्रस्तूति की गई वीरनारायणसिंह शहादत दिवस में समाज के संयोजक गण कार्यक्रम में सामिल रहे ।सगनुराम ध्रुवे,परूशोत्तम तिलगाम,तूलस पंद्राम,सोमनाथ कांशीराम ऊईके, ध्रुवे,जलेश ध्रुवे मीड़िया प्रभारी,राकेश ध्रुवे, तिलकराम मेरावी,जलेश मेरावी, खेलन ध्रुवे, नैनसिंह मेरावी, फूलचंद ध्रुवे, धनसिंह ध्रुवे,देवचरण ध्रुवे,थानसिंह ध्रुवे,गणेशराम मेरावी,जयसिंह पंद्राम,प्रहलाद मेरावी,सिद्रुराम मंडावी, नदराम ऊईके,मुकेश मरकाम,शिवकुमार मरकाम,लाला ध्रुवे,आजूराम मेरावी,सुरेश मरकाम,धिरेश ध्रुवे,श्याम ,चंदन ध्रुवे ,मानस ध्रुवे,मोहन ध्रुवे,फूलचंद ध्रुवे,रजनू ध्रुवे व समाज के महिलाओं सहित बड़ी संख्या में आदिवासी राजगोड़ के लोग सामिल रहे।*

*आपका*
*जलेश ध्रुवे मीड़िया प्रभारी*

Related Articles

Back to top button