कवर्धादुर्ग

गांजा तस्करी करते हुए अंतराज्यीय गिरोह गिरफ्तार 1.20 किवंटल गांजा कीमती 5,81,300 रूपये जप्त घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कीमती 7.80 लााख रूपये भी जप्त

गांजा तस्करी करते हुए अंतराज्यीय गिरोह गिरफ्तार
1.20 किवंटल गांजा कीमती 5,81,300 रूपये जप्त
घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कीमती 7.80 लााख रूपये भी जप्त
कवर्धा, थाना चिल्फी, जिला कबीरधाम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तेज गति से रायपुर रोड से जबलपुर रोड की ओर जा रही है। उसमें बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध प्रदर्शित हो रही है, कि उक्त सूचना के संबंध में निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा वरिष्ठ

अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना की तस्दीकी हेतु नाकाबंदी पांईट लगाकर वाहनों की चेंकिग करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा अपने हमराह स्टाफ के साथ रायपुर -जबलपुर नेशनल हाईवे रोड में नाकाबंदी पांईट लगाया जाकर मार्गो में गुजर रहे वाहनों की चेंकिग की गई कि कुछ समय पश्चात् मुखबीर द्वारा बताये गये जानकारी अनुसार सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जिसका नंबर यूपी 16 ई टी 6329 आई। जिसे रूकवाकर वाहन में सवार दो व्यक्तियों से पुछताछ किया गया। जिन्होने ने अपना नाम पता अमित कुमार पिता रामनारायण सेक्टर 73 नोएडा उत्तरप्रदेश एवं श्याम कुमार शाह पिता रमेश प्रसाद शाह त्रिवेणी गंज थाना त्रिवेणी गंज जिला सुपोर बिहार बताकर उड़ीसा से नोएडा जाना बताया गया तथा वाहन सवार व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके वाहन की तलाशी लेने पर तीन नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे हुये पाॅलिथीन के बहुत सारे पैकेट एवं एक नग उड़ीसा राज्य का वाहन नम्बर प्लेट ओडी 19 सी 6329 पाया गया। उक्त पैकेटो एवं अन्य नंबर प्लेट के संबंध में वाहन सवार व्यक्तियों से पुछताछ करने पर गोल-मटोल जवाब देने लगे। तद्पश्चात् उक्त पैकेट में से एक पैकेट को खोलकर तस्दीकी करने पर मदाक पदार्थ गांजा पाया गया। जिस पर स्विफ्ट डिजायर गाडी में सवार व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करने मदाक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से लाकर नोएडा की ओर परिवहन करना पाये जाने से उन्हें विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही किया जाकर मदाक पदार्थ गांजा एवं स्विफ्ट डिजायर गाडी को जप्त किया गया। आरोपियों से कुल 1.20 किवंटल गांजा कीमती 5,81,300 रूपये एवं स्विफ्ट डिजायर गाडी कीमती 7.80 रूपये को जप्त किया गया है तथा आरोपियों का कृत्य अपराध धारा नारकोटिक एक्ट के तहत् घटित करना पाये जाने से उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में डाॅ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं अजीत कुमार ओग्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा-निर्देश मे थाना चिल्फी से निरीक्षक रमाकांत तिवारी, सहायक उप निरीक्षक पंचराम वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र नेताम, आरक्षक पंकज यादव, सुनील, बैसाखु, दीपचंद, हदृयेश राजपूत, राकेश सालू, सुरेन्द्र, शैलेन्द्र द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

Back to top button