कवर्धादुर्ग

बोड़ला स्थित सूरज राइस मिल में राजस्व खाद्य व् मंडी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए स्टॉक में अंतर पाये जाने एवं के कारण वैध दस्तावेजो के आभाव में 430 बोरी धा न जप्त किया गया।

बोड़ला स्थित सूरज राइस मिल में राजस्व खाद्य व् मंडी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए स्टॉक में अंतर पाये जाने एवं के कारण वैध दस्तावेजो के आभाव में 430 बोरी धा न जप्त किया गया।

कवर्धा,चंद्रवंशी राइस इंडस्ट्रीज मानिक पुर में राजस्व खाद्य व् मंडी के संयुक्त टीम द्वारा वैध दस्तावेजो के प्रस्तुत नहीं किये जाने तथा स्टॉक में अंतर पाये जाने के कारण परिसर के कुल 360 बोरी धान को जप्त किया गया।

पोड़ी स्थित राइस मिल में सा युक्त दल द्वारा मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 133.80 qwintal धान जप्त किया गया ।

*अवैध धान के निर्मित प्रकरणों की जानकारी*
जिला – कबीरधाम
तहसील – बोड़ला
*दिनांक 21.11.19 को दर्ज प्रकरण की जानकारी*
दर्ज प्रकरण की संख्या – 3
जप्त धान की मात्रा – 1126 बोरा(450.4क्विंटल)
जप्त वाहन की संख्या – 0
*अब तक (21.11.19) निर्मित प्रकरण ( प्रोग्रेसिव जानकारी)* 24
जप्त धान की कुल मात्रा – बोरा 10797 (4318 क्विंटल में)
जप्त वाहनों की कुल संख्या- 9 वाहन
एफ आई आर की कुल संख्या- 0

Related Articles

Back to top button