कवर्धादुर्ग

गंगा जल लेकर कसम खाने वाले बताये धान खरीदी में एक माह की देरी क्यों –भाजपा

अपना वादा पूरा करे भूपेश सरकार, किसान का एक-एक दाना धान 2500 रूपये के दर से खरीदे छत्तीसगढ़ सरकार : भाजपा

कवर्धा- धान खरीदी में एक माह की देरी व चुनावी वादे के अनुसार 2500 की दर से धान खरीदी न करने पर पूरे प्रदेश में कल एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था । भारत माता चौक में आयोजित कवर्धा जिला भाजपा के धरना कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे साँसद संतोष पाण्डे ने कहा भूपेश सरकार का 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करें, किसान चिंतित परेशान धान लेकर सोसायटियों, मंडियों में बैठे हुए कांग्रेस सरकार की राजनीति को देखते हुए मन ही मन कोस रहा है कि आखिर कैसी सरकार चुनकर बैठा दिया है। संतोष पांडे ने भूपेश सरकार को कड़े शब्दों में कहा कि वे राजनीतिक नौटंकी छोड़कर किसानों से किये वादे को अक्षरश: पालन करते हुए छत्तीसगढ़ के किसानों से 2500 रुपये में पूरा-पूरा धान खरीदें ,एक माह देर से धान खरीदी का निर्णय कर बिचोलियों को कमाने का मौका दे रही है छत्तीसगढ़ सरकार | दिल्ली जाकर मांग करने की नौटंकी करने से पहले कांग्रेस को सोचना चाहिए कि आखिर क्या दिल्ली के भरोसे इन लोगों ने घोषणा की थी? गंगाजल हाथ में लेकर दिल्ली से कांग्रेस के सभी नेता कसम खा कर गंगा जल का अपमान क्यों कर रहें थे जब इनको वादा पूरा ही नही करना था सत्ता के लिए केवल झूठ बोलना था तो ।

वहीँ पूर्व साँसद अभिषेक सिंह ने कहा किसानों का एक-एक दाना धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदने का दावा कर सरकार सत्ता तक पहुँच तो गयी पर साल भर नही लगा असलियत सामने आ गया । जैसे ही कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई ये लोग बगलें झांकने लगे हैं। किसान भी समझ रहें है पर हम ऐसे ही नही छोड़ेंगे एक एक वादा जब तक पूरा नही होगा हम किसान और छत्तीसगढ़ के जनता के साथ आन्दोल और धरना करेंगे । भय और आतंक का माहौल खड़ा कर वादे से नही मुकरा जा सकता । कवर्धा किसानों को एक साल उनके गन्ने का भुगतान नही हुआ ,एक साल बाद भुगतान हुआ भी तो आधा अधूरा वादे के अनुसार तो 355 रुपये प्रति क्विंटल गना का भुगतान होना था पर आपने दिया क्या ? जवाब तो किसानों को देना होगा

जिला भाजपा अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने कहा कि किसानों का धान मंडियों में, सोसाईटियों में ढेर लगा हुआ है। बिचौलिये किसानों का धान औने-पौने में लेकर किसानों को भारी नुकसान पहुंच रहे हैं और यह अब सरकार की नाक के नीचे हो रहा है। सरकार में बैठे लोग सब देख रहे हैं। किसानों का धान मंडियों और सोसाईटियों में पहुंच चुका है। किसान 1200 -1300 रुपये में धान बेचने में मजबूर है परंतु छत्तीसगढ़ सरकार को राजनीति सुझ रही है। आखिर किस हद तक गिरकर राजनीति की जा सकती है छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है। लानत है ऐसी राजनीति पर जो किसानों की हाय लेकर की जाती है। कांग्रेस पार्टी किसानों की हाय न लें वरना अन्नदाता का कोप इनको भारी पड़ेगा।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री अनिल सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती सकुन जायसवाल,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी ,लालजी चंद्रवंशी ,कोषाध्यक्ष सीताराम साहू ,दुर्गेश ठाकुर ,मेहरुद्दीन मिर्जा,मंडल अध्यक्ष चन्दन पटेल,शिवकुमार चंद्रवंशी ,चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ,गुलाब साहू,नीलाम्बर चंद्राकर,नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष भागवत सेन ,बाबूलाल चंद्राकर, रुपेश जैन ,श्रीमती सतविंदर पाहुजा ,वीरेंदर साहू ,पियूष सिंह ,रिंकेश वैष्णव ,राजा टाटिया ,डोनेश ,खिलेश्वर ,योगेश ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button