कवर्धारायपुर

कबीरधाम पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारियों के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुलिस महानिदेषक ने किया सम्मानित 

कवर्धा, रायपुर पुलिस लाईन के ट्रांजिट हाॅल में छ.ग. के सभी जिले के अधिकारी/कर्मचारियों के मेधावी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेषक छत्तीसगढ़ के निर्देषन में 87 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को जिन्होने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिषत अंक से अधिक प्राप्त किये है। उन्हे तथा उनके माता पिता को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कबीरधाम पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों को पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेद सिंह के द्वारा सम्मान समारोह मे उपस्थित होने हेतु योग्य बच्चों की सूची के आधार पर रायपुर सम्मान समारोह में सम्मिलित किया गया। जिसमें ं पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेद सिंह की पुत्री कु. जित्या सिंह,

डीपीएस स्कुल रायपुर, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में 97.0ः, आषीष सिंह पिता आरक्षक-662 सुखीत मरकाम नवोदय विद्यालय कवर्धा, सीबीएसई बोर्ड में 97.0ः, कु. षालिनी साहू पिता आरक्षक-423 संतोष साह, सीबीएसई बोर्ड में 93.4ः,,रामकृष्ण स्कुल कवर्धा, षैली पिता निरीक्षक सुषील मलिक 89.9ः, दीपांषु पिता प्रधान आरक्षक-141 तेजलाल निषाद, सरस्वती षिषु मंदिर कवर्धा, सीजी बोर्ड में 88.8ः, सौम्यदीप पिता प्रधान आरक्षक-18 प्रदीप कुमार भलावे, सरस्वती षिषु मंदिर कवर्धा, सीजी बोर्ड में 86.3ः, इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेद सिंह द्वारा पूर्व में भी न्यू पुलिस लाईन में सम्मानित किया गया था। सभी को पुलिस महानिदेषक महोदय द्वारा सम्मानित करते हुये पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के परिवार एवं छात्र छात्रओं एवं उनके पालकों को संबोधित करते हुये कहे कि यह

अत्यंत हर्ष का विषय है कि पुलिस परिवार के बच्चे कक्षा दसवी के परीक्षा में 97 प्रतिषत तक अंक प्राप्त किये है। ऐसे प्रतिभावन छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन एवं उज्जवल भविष्य निर्माण के लिये अनेक सार्थक प्रयास किये जा रहे है। पुलिस विभाग सदैव उनके साथ खड़ा है। ऐसे प्रतिभावन छात्र छात्राओं जिन्होने 85 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये है उन्हे बारहवीं तक अध्ययन के लिये 2000/- रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने के निर्देष भी दिये। साथ ही बारहवी कक्षा में 80 प्रतिषत से अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्र

छात्राओं कोे गे्रजुएषन के लिये 3000/- रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। जिससे पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारी के परिवार में खुषी एवं उत्साह का माहौल रहा। इस अवसर पर सरगुजा रेंज के महानिरीक्षक के.सी.अग्रवाल, उप पुलिस महानिरीक्षक डाॅ. संजीव षुक्ला, एस.सी. त्रिवेदी, आर.एस.नायक, कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेद सिंह तथा प्रदेष के विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस परिवार के छात्र छात्राएं एवं उनके परिजन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button